कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला : दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की ओपीडी बंद आज से कर दी गयी है बंद
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 अप्रैल 2021, बुधवार, देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की ओपीडी बंद कर दी गई है। मंगलवार को प्राचार्य डॉ0 आशुतोष सयाना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। अभी एक पखवाड़ा पहले ही ओपीडी पंजीकरण के समय में साढ़े तीन घंटे की कटौती की गई थी।
गत वर्ष मार्च में कोरोना की दस्तक होने के साथ दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय को कोविड-हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया था। इस कारण यहां सामान्य ओपीडी व आइपीडी बंद कर दी गई थी। लेकिन, कोरोना का प्रसार कम होने पर एक-एक कर व्यवस्थाएं बहाल होने लगीं। अब कोरोना का ग्राफ फिर तेजी से बढ़ रहा है तो अस्पताल भी पुरानी व्यवस्था में लौट रहा है। प्राचार्य ने बताया कि गत वर्ष नवंबर में ओपीडी बहाल की गई थी। लेकिन, अब मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में भीड़ नियंत्रित करना जरूरी है। अस्पताल के कई चिकित्सक और स्टाफ संक्रमित हुए हैं। ऐसे में चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। ओपीडी बंद होने के बाद सभी चिकित्सक व अन्य स्टाफ सिर्फ कोविड ड्यूटी करेगा। उन्होंने बताया कि फ्लू ओपीडी पूर्व की भांति कंटेनर में चलती रहेगी।
प्रशासन ने उप जिला चिकित्सालय लंढौर को कोविड अस्पताल में बदलने का फैसला लिया है। यहां पर आज से सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा। वहीं, सभी सामान्य मरीजों को इलाज के लिए अब लंढौर कम्युनिटी अस्पताल जाना होगा।
उप जिला चिकित्सालय लंढौर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ0 यतेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की पूरी तैयारी कर ली गई है। अतिरिक्त स्टाफ का प्रबंध भी कर लिया गया है। अस्पताल में अभी 14 सामान्य और पांच प्राइवेट वार्ड हैं। फिलहाल वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ0 प्रदीप राणा ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय में अब कोविड टीकाकरण भी नहीं होगा।
कुलड़ी स्थित पुराने राजकीय सेंट मेरीज अस्पताल को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। आज से यहीं पर टीकाकरण होगा। इसके अलावा लोग लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी हैप्पीवैली, लाइब्रेरी चौक स्थित गुरुद्वारा, ओकग्रोव स्कूल, आइटीबीपी अकादमी और लंढौर कम्युनिटी अस्तपाल में भी टीका लगवा सकते हैं।