सिल्क्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों के सफल रेस्क्यू अभियान के पश्चात मुख्यमंत्री धामी के देहरादून पहुँचने पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत
आप उत्तराखंड के गौरव हैं, उत्तराखंड के साथ-साथ संपूर्ण विश्व पटल पर आपका नाम बहुत आदर एवं सम्मान के साथ किया जाएगा : सिद्धार्थ अग्रवाल
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 29 नवम्बर 2023, सिल्क्यारा, उत्तरकाशी/देहरादून। सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में 41 श्रमिक भाइयों के सफल रेस्क्यू अभियान के पश्चात प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून आगमन पर भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर के पदाधिकारी द्वारा अपने प्रिय मुख्यमंत्री का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं मिष्ठान खिलाकर अभिनंदन किया गया।
महानगर अध्यक्ष ने मा० मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आप उत्तराखंड के गौरव हैं, उत्तराखंड के साथ-साथ संपूर्ण विश्व पटल पर आपका नाम बहुत आदर एवं सम्मान के साथ किया जाएगा, क्योंकि आप एवं देश के मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो व्यक्तिगत तौर पर श्रमिकों को सुरंग से निकालने हेतु प्रयास किए हैं, वह बहुत ही सराहनीय हैं, बहुत ही प्रशंसनीय हैं। उत्तराखंड ही नहीं अपित पूरा विश्व आप पर गौरांवित है।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, रविंद्र कटारिया, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, निरंजन डोभाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पंकज शर्मा, ज्योति कोटिया, राहुल लारा, संकेत नौटियाल, उमा नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार, मंजीत रावत, वैभव अग्रवाल, सौरभ शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, पारस गोयल, तरुण जैन, सुजीत थापा आदि कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।