Breaking News :
>>उत्तराखंड पर्यटन को विश्वभर में सम्मान दिलाया रिनचेन ने- महाराज>>ग्रीन कार्ड के बिना नही होगा वाहनों का पंजीकरण, परिवहन विभाग ने किया अनिवार्य >>चारधाम यात्रा को सुगम बनाने में मील का पत्थर साबित होगी सिलक्यारा सुरंग – मुख्यमंत्री धामी >>किच्चा सुदीप की आगामी फिल्म ‘बीआरबी: फर्स्ट ब्लड की शूटिंग हुई शुरू, एक पोस्टर भी किया जारी >>यूकेएसएसएससी की विज्ञान विषयों से जुड़ी समूह-ग की भर्ती परीक्षा होगी स्थगित >>बढ़ती गर्मी के साथ क्यों बढ़ रहा डायबिटीज का खतरा, आइये जानते हैं इसके कारण और बचाव के उपाय >>प्रदेश में यूसीसी के अंतर्गत 46 जोड़ों ने किया लिव इन आवेदन>>सूबे के चिकित्सा शिक्षा विभाग को मिली 54 स्थाई फैकल्टी>>भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू >>राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खेल ढांचा तैयार रखें-  रेखा आर्या>>अब बाबा बौखनाग के नाम से जानी जाएगी सिलक्यारा सुरंग>>कूड़ा हटाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बजट देने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश >>आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में आज राजस्‍थान रॉयल्‍स से भिड़ेगी दिल्‍ली कैपिटल्‍स>>मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात >>कॉमेडी फिल्म ‘खिचड़ी’ के तीसरे पार्ट का हुआ एलान, जानिये कब रिलीज होगी फिल्म>>तीन जजों की बेंच आज वक्फ (संशोधन) एक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर करेगी सुनवाई >>बीमार होने वाले घोड़ा-खच्चरों को किया जाएगा क्वारंटीन, जगह की गई चिह्नित >>युवाओं में तेजी से क्यों बढ़ती जा रही है फैटी लिवर की समस्या, आइये जानते हैं इसके कारण और बचाव के उपाय >>डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ बहुस्तरीय अभियान शुरू>>राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
उत्तराखण्डखाना-खजानाताज़ा खबरें

देहरादून में भी अब ले सकेंगे लिट्टी-चोखा के स्वाद का आनंद

आकाश ज्ञान वाटिका, 3 जुलाई 2022, रविवार, देहरादून। अब आप देहरादून मे लिट्टी-चोखा व्यंजन के स्वाद का आनन्द ले सकते है। आज रिस्पना पुल के पास “दून लिटृटी-चोखा डाटकाम” (Doon Litti-chokha.com) के नाम से पहला रेस्टोरेन्ट का उद्घाटन किया गया।

विदित रहे कि लिट्टी-चोखा एक पारंपरिक व्यंजन है। माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति भारत के बिहार राज्य से हुई है। लेकिन आज पूरे भारत में लिट्टी-चोखा को एक हेल्दी फुड के रूप मे पसंद किया जा रहा है। लिट्टी-चोखा में गेहूँ के आटे के गोले सत्तू से भरे होते हैं। लिट्टी को पारंपरिक रूप से कोयले या गाय के गोबर के उपले पर भुना जाता है । इस व्यंजन का दूसरा भाग चोखा है जिसमे मूल रूप से कुछ मसालों के साथ भुने हुए बैंगन, टमाटर और आलू को मैश किया जाता है। घी के साथ लिट्टी और चोखा एक साथ खाया जाता है। यदि आप घी को छोड़ देते हैं, तो यह पूरी तरह से शाकाहारी व्यंजन है, लेकिन घी इस व्यंजन का एक अनिवार्य हिस्सा है। सत्तू की फिलिंग में अजवायन, कलौंजी, अदरक और अचार के जैसे मसाले भरे जाते हैं।

Ingredients for making Litti-Chokha

लिट्टी का आटा तैयार करने के लिए सामग्री :
➲ 1½ कप गेहूँ का आटा
➲ ¼ टी स्पून बेकिंग पाउडर
➲ ¼ टी स्पून अजवायन
➲ ½ टी स्पून नमक
➲ 2 टेबल स्पून घी
➲ पानी, गूंधने के लिए

भरावन तैयार करने के लिए सामग्री :
➲ 1 कप सत्तू / भुना हुआ बेसन
➲ 2 टेबल स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
➲ 1 मिर्च, बारीक कटी हुई
➲ ½ टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
➲ ½ टी स्पून जीरा
➲ ½ टी स्पून कलौंजी
➲ ¼ टी स्पून अजवायन
➲ ¼ टी स्पून नमक
➲ 1 टी स्पून नींबू का रस
➲ 2 टेबल स्पून सरसों का तेल

टमाटर चोखा तैयार करने के लिए सामग्री :
➲ 3 टमाटर
➲ 1 मिर्च, बारीक कटी हुई
➲ 2 टुकड़े लहसुन, बारीक कटा हुआ
➲ 1 इंच अदरक, बारीक कटी हुई
➲ 2 टेबल स्पून प्याज, बारीक कटा हुआ
➲ 2 टेबल स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
➲ 1 टी स्पून नींबू का रस
➲ 2 टेबल स्पून सरसों का तेल
➲ ¼ टी स्पून नमक

How to prepare Litti Flour, Litti Filling and Tomato Chokha ?

लिट्टी का आटा कैसे तैयार करें ?
एक बड़े कटोरी में 1½ कप गेहूँ का आटा, ¼ टीस्पून बेकिंग पाउडर, ¼ टीस्पून अजवाईन, ½ टीस्पून नमक और 2 टेबलस्पून घी लें। इसे अच्छे से मिलायें, ताकि घी इसमें मिल जाए। आवश्यकता अनुसार पानी डालकर आटे को गूंधें। गूंधते हुए थोड़ा नर्म आटा तैयार कर लें। ½ टी-स्पून तेल से आटे को चिकना करके उसे 20 मिनट के लिए अलग रख दें।

लिट्टी भरावन कैसे तैयार करें ?
एक बड़े कटोरे में 1 कप सत्तू का आटा लें। इसके जगह आप भुना हुआ बेसन भी ले सकते हैं। इसमें 2 टेबल-स्पून धनिया, 1 मिर्च, ½ टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट, ½ टीस्पून जीरा, टीस्पून कलौंजी, ¼ टी-स्पून अजवायन, ¼ टी-स्पून नमक और 1 टी-स्पून नींबू का रस भी मिलायें।
2 टेबल-स्पून सरसों का तेल लेकर अच्छी तरह से मिलायें।

भरावन को लिट्टी में डालने का तरीका :
आटे को 20 मिनट तक रखे रहने के बाद उसे हलके से गूंधें। एक छोटे गेंद बराबर आटे को निकालें। कोनो को जोड़कर एक कप बनायें। एक छोटे गेंद बराबर सत्तू के भरावन को आटे के बीच में रखें। मिश्रण को आटे के अंदर अच्छे से बंद कर दें, यह ध्यान रखें कि मिश्रण बाहर ना गिरे। अतिरिक्त आटा निकालकर अच्छे से गोल करें। तेल से गरम किये हुए एप्पे-पैन पर लिट्टी रखें या ओवन में 1800C पर 45 मिनट के लिए बीच-बीच में पलट कर पकायें।
धीमे आँच पर 10 मिनट के लिए ढककर पकायें। पलटकर दोनों तरफ करीब 30 मिनट के लिए पकायें।
जब तक लिट्टी हर तरफ से सुनहरा भूरा न हो जाए और अंदर से न पक जाए, पकाना जारी रखें।

टमाटर चोखा कैसे तैयार करें ?
पहले एक ब्रश लेकर 3 टमाटरों पर तेल लगाये। मध्यम आँच पर टमाटरों को बीच में सीधा आँच के ऊपर रखकर भूनें। बीच में रखकर टमाटरों को पूरी तरह से काला होने तक भूनें। पूरी तरह से ठंडा होने दें और फिर टमाटर के छिलके को उतारें। अब भुने हुए टमाटरों को अच्छे से मसल लें।
1 मिर्च, 2 लहसुन, 1 इंच अदरक, 2 टेबल-स्पून प्याज, 2 टेबल-स्पून धनिया, 1 टी-स्पून नींबू का रस, 2 टेबल-स्पून सरसों का तेल और ¼ टी-स्पून नमक मिलायें। अच्छे से मिश्रण को मिलाकर नमक की मात्रा जाँचें। ऊपर से आवश्यकता अनुसार नमक डालें।
टमाटर चोखा तैयार हो गई है।

अब लिट्टी को चोखा एवं घी के साथ परोसें।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!