सहस्रधारा रूट पर भी स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू
महापौर सुनील उनियाल गामा और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 सितम्बर 2022, शुक्रवार, देहरादून। स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसी बसों के बेड़े का निरंतर विस्तार हो रहा है। सेलाकुई, राजपुर और जौलीग्रांट रूट पर ये बसें पहले से चल रही थीं। अब स्मार्ट बसों का संचालन सहस्रधारा रूट पर भी शुरू हो गया है। इस रूट पर पांच बसें लगाई गई हैं। महापौर सुनील उनियाल गामा और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर सहस्रधारा के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ एवं जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी के बेड़े में 15 बसें थीं और अब यह संख्या 20 हो गई है। बेड़े में शामिल की गई पांच नई बसों का संचालन आइएसबीटी से सहस्रधारा के बीच किया जाएगा। यह रूट 21 किलोमीटर का है। इस रूट पर 37 स्टापेज तय किए गए हैं।
बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये तय किया गया है, जबकि पूरा सफर (आइएसबीटी से सहस्रधारा तक) करने पर अधिकतम 55 रुपये अदा करने होंगे। सीईओ ने कहा कि निकट भविष्य में स्मार्ट सिटी के बेड़े में 10 और बसों को शामिल किया जाएगा।
बस स्टापेज : ISBT-सहस्रधारा रूट
आइएसबीटी ➤ शिमला बाईपास ➤ माजरा ➤ आइटीआइ निरंजनपुर ➤ सब्जी मंडी चौक ➤ पटेलनगर पुलिस चौकी ➤ लाल पुल ➤ पीएनबी पटेलनगर ➤ माता वाला बाग ➤ सहारनुपर चौक ➤ रेलवे स्टेशन ➤ प्रिंस चौक ➤ साइबर पुलिस स्टेशन ➤ तहसील चौक ➤ दर्शनलाल चौक ➤ घंटाघर, गांधी पार्क ➤ सेंट जोजफ्स एकेडमी ➤ सचिवालय, बहल चौक ➤ दिलाराम चौक ➤ मधुबन होटल ➤ अजंता चौक ➤ कंडोली ➤ एनआइवीएच बैक गेट ➤ बाला सुंदरी मंदिर ➤ दुर्गा विहार ➤ हैप्पी एन्क्लेव ➤ पालीकिड स्कूल ➤ राजुपर रोड एन्क्लेव ➤ आइटी पार्क ➤ गुजराड़ा मानसिंह रोड ➤ किरशाली ग्राम ➤ कुल्हान ग्राम ➤ पैसेफिक गोल्फ ➤ सहस्त्रधारा
सीईओ सोनिका ने बताया कि स्मार्ट सिटी की बसों में रोजाना 2500 से 3000 यात्री सफर कर रहे हैं। करीब दो वर्ष की अवधि में स्मार्ट बसों में 9.80 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं।