शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में लगाये जा रहे हैं कोविड टेस्ट कैम्प : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 मई 2021, मंगलवार, नैनीताल (सूचना)। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग शिविर में सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड रामगढ में 19 मई को बोहराकोट, भियालगाॅव व जौरासी में कोविड-19 जाँच शिविर लगाये जायेगे। इसी तरह 20 मई को नैकाना, गढगाँव, म्यौडा, कूल में तथा 21 मई को दरमोली, नथुवाखान, सुयालबाड़ी ग्रामीण बाजार व 22 मई को मौना, बडेत, सिमायल रैक्वाल, कमोली तथा 23 मई को सतबूंगा, दाड़िम, दुबखड़, सिरसा तथा 24 मई को सूपी, हरतोला, चोपडा तथा 25 मई को खेरदा, लोश्ज्ञानी, क्वारब तथा 26 मई को मुक्तेश्वर, सुरालगाँव, मल्ला क्वारब तथा 27 मई को गहना, टिकुरी, गंगरकोट साथ ही 28 मई को लाद, गल्ला, दियारी व कफलाड में कोविड-19 जॉंच शिविर लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बताया कि विकास खण्ड भीमताल में 19 मई को ग्राम पंचायत खुर्पाताल, 21 मई को ग्राम पंचायत चोपडा, 22 मई को ज्योली, 23 ज्योलीकोट, 24 मई को भल्यूटी, 25 मई को देवीधुरा, 26 मई को जलालगाँव, 27 मई को रोखड, 28 मई को अधौडा, 29 मई को गेठिया, 30 मई को गहलना, 01 जून को बजून, 02 जून को खमारी, 03 जून को बोहरागाँव, 04 जून को नाईसेला, 05 जून को बेल, 06 जून को सडियाताल व 07 जून को थापला को कोविड-19 जाँच हेतु शिविर लगाये जायेगे। श्री गर्ब्याल ने सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे ग्रामसभा में निर्धारित तिथि को कोविड जांच शिविर लगाना सुनिश्चित करें।
बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प लगाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग शिविर में सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड हल्द्वानी के लालकुँआ क्षेत्र में 19 मई को घोडानाल, बिन्दुखत्ता, सुभाषनगर व दवाईफार्म की जाँच रा.उ.मा.वि. घोडानाला में, इसी तरह 20 मई को बंगाली काॅलोनी, बजरी कम्पानी, हाथीखाना, 25 एकड़, नगीना काॅलोनी की जाँच कालीमन्दिर बंगाली काॅलौनी, 21 मई को दुम्काबंगर, बच्चीधर्मा की पंचायतघर डूॅगरपुर में, 22 मई को पंचायतघर हल्दूचैड दौलिया, 24 मई को रा.प्रा.वि. हल्दूचैड दीना, 25 मई जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने को पंचायत भवन बमेठा बंगर केशवदत्त, 26 मई को पंचायत भवन शिवपुरी, 27 मई प्रा.वि. इन्द्रा नगर कार रोड, 28 मई बा.इ.का. तिवारी नगर बिन्दुखत्ता, 29 मई इ. कालेज खुरियाखत्ता, 31 मई को रा.प्रा.वि. संजय नगर बिन्दुखत्ता, 01 जून को पुराना बारात घर लालकुँआ, 02 व 03 जून को पुराना स्वास्थ्य केन्द्र लालकुँआ, 04 जून रेलवे स्टेशन लालकुँआ, 05 जून रा.प्रा.वि. हाटाग्राम इन्द्रानगर प्रथम, 07 जून को एक्सपोनेनशियल हाई स्कूल राजीवनगर, 08 जून को रा.प्रा.वि. रावतनगर बिन्दुखत्ता, 09 जून को रा.इ.का. बिन्दुखेड़ा, 10 जून को रा.प्रा.वि. शान्तिनगर व 11 जून को रा.प्रा.वि. गाॅधीनगर बिन्दुखत्ता में कोविड जाँच शिविर लगाये जायेगे।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इसी तरह 19 मई को रा.प्रा.वि. जयपुर खीमा, 20 मई कालिका मन्दिर, 21 मई को पंचायतघर गंगापुर कब्डाल, 22 मई को जग्गी बंगर , 24 मई डुगरपुर, 25 मई दुर्गापालपुर परमा, 26 मई रा.वि.प्रा. हाथीखाल, 27 मई प्रा.वि. बकुलिया, 28 मई को सूपी भगवानपुर व 29 मई को पंचायतघर फत्ताबंगर में शिविर लगाया जायेगा। इसी तरह 19 व 20 मई को रा.आ.प्रा.वि. धौलाखेडा, 21 मई रा.प्रा.वि. हैडागज्जर, 22 मई को रा.उ.मा.वि. धौलाखेडा में कोविड जाँच शिविर लगाये जायेंगे।
इसी तरह 19 मई को लाखनमंडी चोरगलिया, 20 मई को देवपुर सनवाल, 21 मई नयागाँव कटान, 22 मई भवानीपुर खनवालकटान, 24 मई को रा.प्रा.वि. कुॅवरपुर, 25 व 26 मई रा.इ.का. दौलतपुर, 27 मई रा.प्रा.वि. नवाडखेड़ा, 28 रा.प्रा.वि. सुल्ताननगरी , 29 मई को रा.प्रा.वि. देवला मल्ला, 31 मई को रा.प्रा.वि. बागजाला, 01 व 02 जून को रा.बा.मा.वि. किशनपुर, 03 रा.प्रा.वि. लछमपुर, 04 जून को रा.प्रा.वि. जगतपुर में जाँच शिविर लगाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में 19 मई को कठिया पुल, पत्तापीन, बन्दरजूडा, भवानीपुर पंजाबी, बेडा झाल की जाँच होगी। 20 मई को पीरूमादारा, व नाथूपुर छोई, गैबुआ, 21 मई को ढिकुली गर्जिया, सुन्दरखाल, चेरपानी, गौजानी, 22 मई को साॅवल्दे पश्चिम, कानिया, चिल्किया, टाॅडा, 23 मई को बसई धरमपुर ऑलिआ, मालधन में व 24 मई को बैलपड़ाव, सैमलचैड, तेलीपुरा, जस्सागाॅजा में कोविड जाँच की जायेगी।
इसी तरह 20 मई को कालाढॅूगी तहसील के अन्तर्गत 20 मई को बैलपडाव, 21 मई को गैबुआ, 22 मई को पत्तापानी, 23 मई को बन्दरजूडा, 24 धनपुर, 25 बैलपोखरा, 26 मई हंसरामपुर, 27 विजयपुर धमौला, 28 मई को मनकण्ठपुर पवलगढ़ व 29 मई को नन्दपुर में कोविड जाँच की जायेगी।