मसूरी में बनेगा 150 बेड का कोविड केयर सेंटर : कैबिनेट मंत्री गणोश जोशी
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 अप्रैल 2021, गुरूवार, देहरादून। मसूरी के कुलड़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को भाजपा मंडल कार्यकत्र्ताओं की बैठक में कैबिनेट मंत्री गणोश जोशी ने मसूरी में 150 बेड के कोविड केयर सेंटर बनाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माता मंगला से एक हजार बेड की मांग की गई है। उन्होंने मंडल पदाधिकारियों से कोविड सेंटर के लिए स्थान चिह्नित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर या गुरुद्वारा साहिब गांधी चौक के सभागार इसके लिए उचित स्थान हो सकते हैं। कहा कि उपजिला चिकित्सालय, लंढौर में जल्द आइसीयू शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को अवगत कराया गया है। इस मौके पर मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने काबीना मंत्री से भेंट की और अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने एक अप्रैल से होटलों के पानी के बिल तथा सीवर चार्जेज को माफ करने, बिजली के बिल वास्तविक उपयोग के आधार पर बनाए जाने व फिक्सड चार्ज माफ करने के अलावा होटल कर्मचारियों के संस्थान द्वारा देय ईएसआई तथा पीएफ राशि को सरकार द्वारा भुगतान करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, अभिलाष, विजय बिंदवाल आदि मौजूद रहे।