उत्तराखण्डताज़ा खबरें
कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष एवं पीएम केयर्स फण्ड हेतु सहयोग राशि
आकाश ज्ञान वाटिका। मंगलवार, 21 अप्रैल, 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)।
[box type=”shadow” ]
- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रबंध निदेशक शूगर फेडरेशन श्री चंदेश यादव ने भेंट कर मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु चीनी मिल डोईवाला की ओर से 6 लाख 2 हजार 90 रुपए की धनराशि का चैक प्रदान किया।
- प्रबंध निदेशक शूगर फेडरेशन द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि चीनी मिल बाजपुर, किच्छा एवं नादेई के कार्मिकों द्वारा अपने 1 दिन के वेतन की धनराशि से चीनी क्रय कर सामान्य एवं गरीब लोगों में वितरित की गई।[/box]
[box type=”shadow” ]कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु एवं पीएम केयर्स फण्ड हेतु निम्न संस्थानों /व्यक्तियों द्वारा धनराशि के चैक मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को प्रदान किये।
- क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य भंडारागार निगम लिमिटेड, देहरादून ने 25 लाख रुपए,
- फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने 8 लाख 51 हजार रुपए,
- फार्मा एसोसिएशन कुमायूं मंडल उत्तराखंड ने 3 लाख 11 हजार रूपए,
- श्री कुंदन सिंह नेगी प्रबंध निदेशक ब्रिड़कुल उत्तराखंड (स्वयं के वेतन से) 1 लाख 51 हजार रुपए,
- श्री राज कॅवर, अंबर बिला – 99 बी. राजपुर रोड 1 लाख 11 हजार रुपए,
- श्री अजय गोयल, प्रेसिडेंट एस.जे.ए. एल्यूमिनी, एसोसिएशन जनपद देहरादून ने 1 लाख रुपए,
- उत्तराखंड भंडारागार निगम लिमिटेड ने निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन से 53 हजार छः सौ तिरसठ रुपए,
- श्री अनिल गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने 50 हजार रुपए,
- मैसर्स कुमार स्वीट शॉप, घंटाघर, देहरादून ने 50 हजार रुपए,
- श्री सोम सिंह चौहान, हरिद्वार ने 35 हजार रुपए,
- श्री महेंद्र प्रसाद गुप्ता, 55, चमन विहार निरंजनपुर, देहरादून ने 21 हजार रुपए,
- श्रेया फार्माक्यूटिकल, भगवानपुर, हरिद्वार ने 21 हजार रुपए,
- श्रीमती दिव्या सिंह पत्नी श्री संजीव सिंह पूर्व जनसंपर्क अधिकारी ने 11 हजार रुपए,
- श्री नेलसन कुमार अरोड़ा, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून ने 5 हजार रुपए,
- आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर ने 1 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु एव 51 हजार रुपए पीएम केयर्स फंड
- मैसर्स प्रकाश सीड्स, काशीपुर, उधम सिंह नगर ने 50 हजार रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड[/box]