मुख्य विकास अधिकारी/इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 द्वारा नैनीताल कंट्रोल रूम में होम क्वारेंटाइन संबंधित सूचनाओं का किया गया औचक निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 23 सितम्बर 2020, नैनीताल (सूचना)। आज, 23 सितम्बर 2020 को मुख्य विकास अधिकारी/ इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 द्वारा नैनीताल कंट्रोल रूम (Nainital control room) में होम क्वारेंटाइन (Home Quarantine) संबंधित सूचनाओं का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में निर्धारित रोस्टर के अनुसार सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी कार्मिकों को निर्देश दिए गए कि जिन भी व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है उनके संबंध में संबंधित व्यक्तियों से दैनिक रूप से दूरभाष पर संपर्क कर उनसे जानकारी प्राप्त की जाय। साथ यह भी सूचना संकलित की जाए कि इन व्यक्तियों से मेडिकल टीम के द्वारा घर जाकर सम्पर्क किया जा रहा है अथवा नही ? यदि संबंधित व्यक्तियों को स्वास्थ्य के अतिरिक्त अन्य कोई आवश्यकता की सामग्री, सहायता जो उन्हें चाहिए वह उन्हें मिल पा रही है अथवा नहीं ?, की भी जानकारी ली जाए तथा उसकी रिपोर्ट संकलित कर उसका सतत एवं प्रभावी अनुसरण भी सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता नहीं बरतने के निर्देश भी दिए गए।