10 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन से पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 मार्च, 2022, गुरूवार, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है। दोनों देशों के बीच गुरुवार को पोलैंड-बेलारूस बार्डर पर वार्ता होगी। हालांकि, इस दौरान रूस पूरी ताकत के साथ यूक्रेन के शहरों को अपना निशाना बना रहा है। जिसके चलते कई लाख लोगों ने यूक्रेन को छोड़ दिया है। वहीं भारत भी अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर खासा चिंतित है। भारत सरकार आपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल रही है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें कि गुरुवार को पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंच गया है।
अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने शीतकालीन पैरालंपिक में शिरकत करने वाले रूस और बेलारूस के एथलीटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने ये कदम यूक्रेन पर हमले के बाद लिया है।
यूएन ने गुरुवार को कहा कि बीते एक हफ्ते में 10 लाख से अधिक शरणार्थी देश छोड़कर भागे हैं। यूएनएचसीआर के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सिर्फ सात दिनों में 10 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन से पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं। यूक्रेन के अंदर, लाखों लोगों के लिए बंदूकों के शांत रहने का समय आ गया है, जिससे मानवीय सहायता दी जा सके।
यूक्रेन से उत्तराखंड वापस लौटे नागरिकों के बारे में डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के कुल 286 नागरिक यूक्रेन में थे, कंट्रोल रूम में आज सुबह तक आई सूचना के अनुसार इनमें से 63 लोग वापस आ चुके हैं
यूक्रेन से लौटे भारतीयों से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पीएम मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपरेशन गंगा के तहत भारत के सभी नागरिकों को देश वापस लाना भारत के सामर्थ्य और प्रधानमंत्री के संकल्प का सबूत है। इतनी बड़ी संख्या में युद्ध के बारूदी ढेर से नागरिकों को वापस लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री लगातार इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर स्पेशल फ्लाइट पोलैंड से दिल्ली पहुंची। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यूक्रेन से लौटे भारतीयों का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कोसिसे में यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों के एक समूह के साथ मुलाकात की।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच विदेश मंत्रालय में विदेश मामलों पर संसद की सलाहकार समिति की आज बैठक होगी। विदेश मंत्रालय में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे। विदेश मंत्री डा एस जयशंकर इस समिति यूक्रेन के हालात को लेकर जानकारी देंगे।
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर विशेष विमान बुडापेस्ट से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ने छात्रों का स्वागत किया।
आपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपरेशन गंगा से जुड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आपरेशन गंगा के तहत 3,726 भारतीयों को आज भारत वापस लाया जाएगा। इनमें बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेजजो से 3 फ्लाइट भारत आएंगी।
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वायुसेना यूक्रेन के आसपास में विभिन्न स्थानों के लिए तीन और उड़ानें आपरेट कर रही है।
यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर भारतीय वायुसेना का चौथा विमान बुखारेस्ट से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने छात्रों का स्वागत किया।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइउन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर बुडापेस्ट से विशेष विमान दिल्ली के हवाई अड्डे पर पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट पर छात्रों के परिजनों ने उनका स्वागत किया।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन में हमारा दूतावास वहां फंसे भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है। यूक्रेनी अधिकारियों के सहयोग से कई छात्रों ने कल खारकिव को छोड़ दिया है। हमें किसी छात्र को बंधक बनाए जाने की कोई सूचना नहीं मिली है।
“आपरेशन गंगा सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है” : रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय वायु सेना और विमान कंपनियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपरेशन गंगा सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है, हम यूक्रेन से लौटने वाले हर छात्र की देखभाल कर रहे हैं। हमारे चार केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के विभिन्न पड़ोसी देशों में निकासी अभियान के हर पहलू का ध्यान रख रहे हैं।