प्रभारी मंत्री महाराज ने महिला हॉकी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
![](https://akashgyanvatika.com/wp-content/uploads/2025/02/playaers.jpg)
हॉकी खेल के फाईनल मैच एवं मैडल सेरेमनी में किया प्रतिभाग
हरिद्वार। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, जलागम, ग्रामीण निर्माण और जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत पुरूष हॉकी खेल के फाईनल मैच एवं मैडल सेरेमनी कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड राज्य में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत गुरुवार को जनपद के वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद में महिला एवं पुरूष वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता के फाईनल मैच एवं मैडल सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों से प्रतिभाग कर रही महिला एवं पुरूष टीमों को पुरुस्कृत किया गया।
![](https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-19.35.42.jpeg)
इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए महिला टीम की विजयी खिलाड़ियों को सामूहिक रूप से ट्रॉफी देने के साथ-साथ हाकी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला खिलाडियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज़ मेडल देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग सहित अनेक विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।