राजस्थान के सफल चुनाव प्रचार से लौटे मुख्यमंत्री धामी, महानगर देहरादून की ओर से किया गया अभिनंदन एवं स्वागत
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष में माननीय मुख्यमंत्री जी को हस्त निर्मित पेंटिंग सप्रेम भेंट की
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 23 सितंबर 2023, देहरादून। महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधानसभा के विधायक खजानदास के साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी का मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के सफल चुनाव प्रचार से लौटने के उपरांत स्वागत एवं अभिनंदन किया।
उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री की देश में बढ़ रही लोकप्रियता के परिणाम स्वरूप उनके द्वारा लिए गए सराहनीय निर्णयों से व कुशल नेतृत्व के कारण संपूर्ण भारतवर्ष में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।
माननीय प्रधानमंत्री जी के कथन को 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा, को प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कार्यशैली से जनता के बीच भलीभांति चरितार्थ कर रहे हैं। अपने प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री एवं देश के सम्मानित प्रधानमंत्री जी के ऊपर आज पूरा उत्तराखंड अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहा है।
इस शुभ अवसर पर महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष में माननीय मुख्यमंत्री जी को हस्त निर्मित पेंटिंग सप्रेम भेंट की।