औद्योगिक विकास के लिए जिम्मेदार सभी विभाग आपसी तालमेल एवं उद्योगपतियों एवं उद्यमियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए काम करें – जिलाधिकारी सविन बंसल
आकाश ज्ञान वाटिका। हल्द्वानी 27 दिसम्बर 2019 (सूचना)। सर्किट हाउस काठगोदाम में उद्योग मित्र की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि उद्योगों एवं उद्यमियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाएं तत्परता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए जिम्मेदार सभी विभाग आपसी तालमेल एवं उद्योगपतियों एवं उद्यमियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए काम करें ताकि उद्योग जगत की समस्याओं का तेजी से निराकरण हो सके। उन्होनें महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार को निर्देेश दिये कि वह सभी विभागों एवं उद्यामियों के बीच प्रभावी समन्वय की भूमिका में कार्य करें तथा एकल विन्डो सिस्टम को और प्रभावी एवं क्रियाशील बनाये।
बैठक में शिव मिनरल्स एवं ट्रेडर्स द्वारा राज्य कर से वैट रिफण्ड उपलब्ध न होने की बात कही, जिस पर उपायुक्त राज्य कर ने बताया कि दोनों फर्मों का जनवरी माह में रिफण्ड हो जाएगा, सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयी हैं। सिडकुल भीमताल में औद्योगिक क्षेत्रों में निर्मित औद्योगिक प्लाटों में आवंटियों द्वारा उद्योग स्थापित न कर, भूखण्डों का उपयोग निजि एवं अन्य व्यवसायिक कार्य करने वाले ईकाईयों को नोटिस देते हुए आवंटित प्लाटों का निरस्तीकरण के निर्देश दिए गए थे, जिस पर क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल द्वारा बताया गया कि आठ ईकाईयों के भूखण्डों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। बैठक मे उद्यमियों ने रामनगर के तेलीपुरा-चिल्किया रोड चैडीकरण की मांग रखी जिस पर लोनिवि रामनगर अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि इस रोड के चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण का 3.30 किमी लागत 488.77 लाख का आगणन डीपीआर मुख्य अभियंता लोनिवि के माध्यम से माह अक्टूबर में शासन को भेज दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि वे तेलीपुरा-चिल्किया का आगणन डीपीआर पुनः उनके पत्र के माध्यम से शासन को भिजवाऐं। उद्यमियों द्वारा कोयले से चलने वाले उद्योगों को कोल इण्डिया लिमिटेड से कोयला न मिलने की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने कोयले से संचालित होने वाले उद्योगों की सूची उपलब्ध कराने के लिए हिमालय चैम्बर्स ऑफ़ काॅमर्स के उद्यमियों से कहा ताकि अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उद्यमी मैसर्स कमल प्रोडक्ट ने वन विभाग द्वारा लीसा मुनासिब दामों एवं समय से न बैचे जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उद्यमी को अपनी बात बिन्दुवार स्पष्ट लिखित रूप में देने को कहा ताकि उच्च स्तर पर वार्ता की जा सके।
बैठक के उपरान्त हस्तशिल्प, हथकरघा, लघु स्तरीय उद्योगों के चालू वित्तीय वर्ष में जनपद स्तरीय पुरस्कार हेतु समिति द्वारा चयन किया गया। जिसमें हस्तशिल्प-हथकरघा में कुमारी बलविन्दर कौर (ऐपण) को प्रथम व श्रीमती जानकी बिष्ट (ऐपण) को द्वितीय स्थान पर चुना गया। इसी प्रकार लघु स्तरीय उद्योग में मैसर्स हरीश कोर इण्डस्ट्रीज़ (कोरेगेटेड बाॅक्स) को प्रथम व मैसर्स महिर्षी पहाड़ी ग्रामीण लघु उद्योग (मसाले) को द्वितीय स्थान पर चुना गया। आगामी बैठक में दोनो विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को छ-छ हजार रूपये व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को चार-चार हजार रूपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इंवेस्टर सम्मिट देहरादून में एमओयू करने वाले उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु सभी सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया करायी जायेंगी तथा उनकी समस्याओं का भी निदान किया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि वे अपनी शिकायतों को सही व सक्षम स्तर पर दें ताकि उनमें त्वरित कार्यवाही की जा सके। श्री बंसल ने कहा कि उद्यमी अपनी बात सीधे जिलाधिकारी से रख सकते हैं।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना,जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, अधिशासी अभियंता लोनिवि एचएस रावत, महेन्द्र कुमार, विद्युत अमित आनन्द, एआरटीओ गुरूदेव सिंह,
अध्यक्ष हिमालय चैम्बर्स आफ कार्मस आरसी बैंजोला, वीके लाहोटी, उमेश डालाकोटी, मुकेश बेलवाल, के अलावा अनेकों उद्यमी उपस्थित थे।