मरीजों के सामने अधिकारी ने डाक्टर से की अभद्रता, दु:खी डाक्टर ने दिया इस्तीफा
- अफसर ने डाक्टर से कहा, ‘पहले मुझे देख, नहीं तो जान से मार दूँगा’
- मरीजों के सामने की डाक्टर से अभद्रता, दु:खी डाक्टर ने दिया इस्तीफा
[highlight]मुख्यमंत्रीजी ऐसे कैसे पहाड़ चढ़ेंगे डाक्टर ? स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह जी, डॉक्टर को धमकाने वाले ऐसे गालीबाज अधिकारी के ख़िलाफ़ हो कड़ी कार्रवाई[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 जुलाई 2021, रविवार, उत्तरकाशी। एक ओर सरकार तमाम प्रयासों के बावजूद डाक्टरों को पहाड़ नहीं चढ़ा पा रही है। विशेषकर विशेषज्ञ डाक्टर पर्वतीय जिलों में तैनाती के लिए तैयार नहीं होते हैं और यदि मानवीय सेवा के लिए कोई डाक्टर पहाड़ चढ़ भी गया तो नेता और अफसर उसे नौकरी नहीं करने देते। इसका ताजा उदाहरण उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में हुई घटना है। एक अफसर अस्पताल में अपना चैकअप कराने आया। डाक्टर के पास मरीजों की भीड़ थी तो डाक्टर ने अफसर से कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा। अफसर को यह सुनते ही ताव आ गया और लगा डाक्टर को धमकाने, यहाँ तक कि जान से मारने की धमकी दे दी। अफसर की अभद्रता देख डॉ० सुबेग सिंह ने अपने पद से इस्तीफा डी.जी. हेल्थ को भेज दिया है।
घटना 15 जुलाई की है। जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में तैनात फिजिशियन डॉ० सुबेग सिंह मरीजों को देख रहे थे। उनके पास मरीजों की भीड़ थी। इस बीच जिला ग्राम्य विकास अभिकरण उत्तरकाशी के परियोजना निदेशक संजय कुमार वहाँ पहुँचे। उन्होंने डाक्टर के पास अपने आने की सूचना दी। डाक्टर ने दस मिनट इंतजार करने की बात कही। उस वक्त लाइन में लगभग 40 मरीज थे। डॉ० सुबेग सिंह एक गंभीर मरीज को देख रहे थे। इसके बाद उन्होंने परियोजना निदेशक को बुला लिया। लेकिन अफसर साहिब को कुछ देर की इंतजारी भी ठीक नहीं लगी। इस घटना से डाक्टर इतना आहत हो गये कि उन्होंने अपना इस्तीफा डी.जी. हेल्थ को भेज दिया।
डॉ० सुबेग सिंह ने कहा कि फिलहाल वे अपने भर्ती गंभीर मरीजो को ही देख रहे है किन्तु ओपीडी का बहिष्कार कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी एक अधिकारी के पद पर है और उनके मरीजो के सामने उनकी बेइज्जती की गयी है जिससे उनको दु:ख हुआ है। हालांकि उन्होंने इस घटना कि कोई एफआईआर नहीं कराई है, उन्होंने कहा कि संजय कुमार को अपनी गलती का एहसास होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारी का ऐसा ही एक मामला 20 मार्च को करीब जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ० सुरेन्द्र सकलानी के साथ हो चुका है। तब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, इसीलिए इस तरह मे मामलो की पुनरावृत्ति होने लगी है।
इस मामले पर उत्तरकाशी में तैनात अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वे गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनका लंबे समय से डॉ० सूबेग सिंह से ही इलाज चल रहा है, वे निश्चित तौर पर अच्छे डाक्टर है, इसलिए ही वे उनसे अपना इलाज करवा रहे थे। इस दौरान सीएस की विडियो कोन्फ्रेंस और प्रभारी मंत्री के दौरे में काम का प्रेशर और जल्दबाजी में वे अपनी सेहत का ढंग से खयाल नहीं रख सके और अपनी अल्ट्रासाउंड और ब्लड रिपोर्ट डाक्टर को समय पर नहीं दिखा सके थे। उनके डाक्टर के साथ अच्छे संबंध थे और अक्सर वे व्हाट्सप पर भी डाक्टर से सलाह ले लिया करते थे। उस दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी थी और प्रभारी मंत्री की बैठक की तैयारी का काम का प्रेशर भी था, लिहाजा मौके पर काम की अधिकता के चलते आवेश में आकार वे कुछ कह गए, जिसका उन्हें बाद में एहसास हुआ। उन्होंने बताया कि डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित की मध्यस्तथा में डाक्टर से बातचीत हो गयी है। डीएम उत्तरकाशी से वार्ता न होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
उधर, इस मामले में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने डीएम से अफसर द्वारा की गयी अभद्रता पर कार्रवाई करने की माँग की है।