मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने बढ़ाया कोरोना वारियर्स का सम्मान एवं मनोबल, सदस्यों को बाँटे संगठन के परिचय पत्र
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 अक्टूबर 2020, सोमवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आज गाँधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री हरबंस कपूर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जैन ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप विनायक ने किया।
[box type=”shadow” ]इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री हरबंस कपूर ने अपने विचार रखते हुए सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें दी और सभी से भविष्य में संगठन के प्रति समर्पण और कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा की अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है, अतः सभी को जरुरी रूप से दो गज की दूरी बनाये रखनी होगी तथा मास्क पहनना होगा। हाथों को बार बार धोते रहें एवं सेनिटाइज़ करें। [highlight]जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं[/highlight]।[/box]
[box type=”shadow” ]इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जैन ने मुख्य अतिथि सहित सभी का अभिवादन कर कोरोना काल में सभी के द्वारा की गई निष्पक्ष सेवा की सराहना की। उन्होंने सभी से इसी तरह के जोश एवं जुनून के साथ आगे भी जन सेवा के कार्य करते रहने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया की हमें इस कोरोना कल में स्वयं भी कोरोना के बचाव हेतु सभी ऐतिहात व सावधानियाँ अपनाते हुए परिवार एवं समाज को भी इस बारे में जागरूक करते रहने होगा तभी हम कोरोना को हरा पायेंगे।[/box]
कार्यक्रम का सफल संचालन कर रही संगठन की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन ने मुख्य अतिथि एवं सभी जनों का धन्यवाद करते हुए कोरोना काल में उनके द्वारा की गई समाज सेवा की सराहना की और आगे भी इसी तरह से संगठित होकर जन सेवा के कार्य करने की अपील एवं अपेक्षा की।
[box type=”shadow” ]विदित रहे कि कोविड-19 की वैश्विक महामारी के काल में संगठन का नेतृत्व कर रहे चेयरमैन श्री सचिन जैन एवं प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन की कुशल कार्य शैली एवं समाज सेवा की ललक का ही नतीजा है कि संगठन निरंतर समाज सेवा के कार्य करने, फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाने के साथ साथ, इस महामारी से निपटने के लिए सरकार व शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है।[/box]
इस कार्यक्रम में संगठन के सभी सदस्यों को संगठन के पहचान पत्र दिए गए। इस अवसर पर ‘महाकाल के दीवाने’ संस्था के सदस्यों में संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राणा, श्री पुनीत जैन, श्री अंकुर मल्होत्रा, श्री राहुल माटा, श्री अनित बेरी, श्री हर्ष सूरी, श्री रविंद कुमार, श्री राकेश आनंद, श्री सचिन आनंद, श्री शिवम गुप्ता, डॉक्टर वीरेंद्र भट्ट, श्री अक्षत नागलिया, श्री दीपक जेठी, श्री हेमराज अरोड़ा, श्री जितेंद्र मलिक, श्री सचिन जैन, श्री सुमित बंसल, श्री विशाल तनेजा, श्री आलोक जैन, श्री अंकुर जैन को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप विनायक ने मुख्य अतिथि, अतिथिगण एवं सभी संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने एवं फेस मास्क एवं सेनिटाइज़र का उपयोग करते हुए कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक ऐतिहात बरतने की अपील की।
इस अवसर पर श्री पीएल सेठ, कविता चौहान, श्री अतुल सिंघल, श्री चिराग सिंगल, श्री राजकुमार तिवारी, श्री घनश्याम चन्द्र जोशी, अरुणा चावला, श्री नरेश चंद जैन, श्री पवन कुमार गोयल, श्री मुदित अग्रवाल, श्री मुनेंद्र स्वरूप, श्री संदीप जैन, श्री विशंभर नाथ बजाज, श्री अतिशय जैन, श्री लोकेश गुप्ता, श्री संजीव गोयल, श्री जितेंद्र दंडोना, प्रवीण जैन, श्री गौरव जैन, श्री शुभम रस्तोगी को संस्था के परिचय पत्र (आईडी कार्ड), सदस्यता प्रमाण पत्र और कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।