‘मैं हूँ ना’ : ‘अपने सपने संस्था’ कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों की शिक्षा में करेगी मदद
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 मई 2021, बुधवार, देहरादून। मंगलवार, 18 मई दिन को “अपने सपने” संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं उन सभी परिवार को संवेदना प्रकट करता हूँ जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को इस कोरोना महामारी में खो दिया है। इस दु:ख की घड़ी में हम सभी मिलकर ऐसे परिवार की हर किसी रूप में मदद करें। अरुण कुमार यादव ने कहा कि इस कोरोना महामारी से जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की दुःखद मौत हो गयी है मैं उन बच्चों की शिक्षा के प्रति जो भी मदद होगी, वह मैं करूँगा। “अपने सपने” संस्था सदा उस बच्चे की शिक्षा को आगे बढ़ाता रहेगा।
विदित रहे कि “अपने सपने” संस्था विगत 6 वर्षो से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के प्रति निरंतर कार्य करता आ रही है। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने बताया कि इस कोरोना संकट के समय में अपने सपने संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद, ऑक्सीजन केन, प्लाज्मा, राशन के साथ ही साथ लोगों को हौसला रूपी मदद भी कर रहा है |
अरुण कुमार यादव ने “मैं हूँ ना” अभियान में मदद के लिए निधि नौटियाल, मोहम्मद कैफ, दीपिका, डॉ० आशुतोष कौल, अभिषेक गुप्ता, निधि शशांक कोठियाल, डॉ० सुनील कुमार, डॉ० शिवसिंह पाल, विनय गुप्ता, संगीत सुब्बा, विनीता, जितेंद्र, अजित, प्रतिक्षा सैनी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
[box type=”shadow” ]सम्बंधित खबर अवश्य पढ़िए, यहाँ क्लिक करें :
https://akashgyanvatika.com/salute-to-apne-sapne-ngo-founder-arun-kumar-yadav/
https://akashgyanvatika.com/arun-kumar-yadav-apne-sapne-ngo-special/[/box]