महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्रीमती इंन्दिरा गाॅंधी की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 नवम्बर 2020, गुरुवार, देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्रीमती इंन्दिरा गाॅंधी की जयन्ती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इसके उपरान्त एक गोष्ठी का अयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्री लालचन्द शर्मा द्वारा की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने स्व० श्रीमती इंन्दिरा गाॅंधी के द्वारा देश के लिए दिये गये बलिदानों का वर्णन किया एवं साथ ही साथ उनकी देश के निर्माण में जो भूमिका रही थी, उसकी जानकारी भी विस्तार में साझा की गई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि स्व० श्रीमती इन्दिरा गाॅधी न केवल भारत के लिए आयरन लेडी थी बल्कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश का गठन करने वाली महिला भी थी। स्व० श्रीमती इन्दिरा गाॅधी को तो विश्व की आयरन लेडी की संज्ञा देनी चाहिए। स्व० श्रीमती इन्दिरा गाॅधी के कई सख्त फेसलों ने सबको चौका दिया था। उन्होनें प्रीवी पर्स को समाप्त किया और बैंको का राष्ट्रीयकरण करने का साहसिक फैसला लिया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष श्री लालचन्द शर्मा ने कहा कि स्व० श्रीमती इन्दिरा गाॅधी को शक्ति-स्वरूपा बताते हुए कहा कि 19 नवम्बर 1917 को इलाहाबाद में जन्मी श्रीमती इंन्दिरा गाँधी ने स्वंन्त्रता आन्दोलन में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होनें स्वन्त्रंता आन्दोलन के दौरान अपनी वानर सेना बनाई और सैनानियों के साथ काम किया था। उन्होंने कहा कि स्व० श्रीमती इन्दिरा गाॅधी जैसा व्यक्तित्व हो नहीं सकता जिन्होनें राष्ट्र निर्माण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उनका यह कथन कि “मेरे खून की एक-एक बूंद देश” के लिए ही समर्पित होगी। वह आज भी समस्त देशवासियों में एक नई उर्जा का सर्जनकर्ता है।
आज पूरा देश स्व० श्रीमती इन्दिरा गाॅधी जयन्ती पर उनका स्मरण कर रहा है, उन्हें नमन कर रहा है।
आज इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्ट, श्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सूर्यकान्त धस्माना, प्रवक्ता डाॅ० आर.पी. रतूड़ी, प्रदेश महामंत्री ताहीर अली, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेष रमन, डाॅ० प्रतिमा सिंह, श्रीमती गरिमा महरा दसौनी, सचिव राजेश शर्मा, नवीन पयाल, सचिन थापा, श्रीमती रीता कुमार, अर्जुन सोनकर, पार्षद देविका रानी, कोमल बोहरा, सोम बाल्मिकि, अनुराधा मंजू, उदिमा, मनमोहन शर्मा, ललित थपलियाल, के.पी. सिंह, सावित्री थापा, अमिचन्द सोनकर, लखिचन्द बिजवाण, अजय बेनवाल, अनिल बलूनी, आदर्श सूद, महेश जोशी, ललित भर्दी, फरमान अली, राहुल पंवार, रोबिन, धीरेन्द्र सांवत, मोहित महता, हरेन्द्र बेदी, हरेन्द्र चोधरी, हरजीत सिंह, अरूण शर्मा, जहीर, सलीम, विकास नेगी, देवेन्द्र सिंह, सुधीर सुनेहरा, नानकचन्द राजकुमार यादव, भरत शर्मा, श्री बलराज भामडी, प्रियांश छाबड़ा, सौरभ सचदेवा, सुनील बांगा, अशोक कोहली, पवन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।