लॉकडाउन के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे हैं पार्षद अमित भण्डारी
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 19 अप्रैल, 2020, देहरादून। इस समय जब पूरा देश कॅरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण रूपी वैश्विक महामारी के आतंक से जूझ रहा है, वार्ड – 56, धर्मपुर के पार्षद अमित भण्डारी (दीपू) अपने वार्ड की सुरक्षा हेतु दिन-रात प्रयासरत है। बात चाहे सेनेटाइजर स्प्रे कराने की हो, जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराने की हो या फिर गरीबों के लिए कच्चे अनाज की जरूरत की पूर्ति करनी हो, इन सब के लिए वह हर तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे हैं। पार्षद अमित भण्डारी खुद एक मध्यम परिवार से है किंतु इस महामारी के दौरान वह अपनी ओर से हर सम्भव भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
[box type=”shadow” ]“मैं अपनी टीम – 56 के साथ मिलकर विगत एक अप्रैल से जरूरतमन्दों के लिए रोज 200 डब्बे भोजन की व्यवस्था कर रहा हूँ। कोई भी व्यक्ति मेरे पास आता है, चाहे वह मेरे वार्ड का निवासी हो या किसी दूसरे वार्ड का निवासी हो, मैं उसे निराश नहीं होने देता हूँ और अपने घर से उसको कच्चा अनाज देता हूँ। मेरा प्रयास रहता है कि कोई भी जरूरतमन्द/गरीब भूखा नहीं रहे। मेरे इस प्रयास से वार्ड के लोग भी, इन विषम परिस्थितियों में अपने पार्षद (अमित भण्डारी) के कंधे से कंधा मिलाकर, सहयोग प्रदान कर रहे हैं।”….पार्षद अमित भण्डारी [/box]
पार्षद अमित भण्डारी का कहना है कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक वह जरूरतमन्दों के लिए रोजाना 200 डब्बे पके भोजन एवं कच्चे अनाज प्रदान करने की सेवा चलाते रहेंगे क्योंकि वह अपने पिताजी के विचारों पर चलना पसन्द करते हैं, उनके पिताजी स्व० श्री प्रेम मौहन भण्डारी का कहना था कि ‘मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।’