25 जनवरी को रात्रि 10 बजे से 27 जनवरी प्रातः 10 बजे तक जनपद देहरादून अन्तर्गत समस्त देशी/विदेशी शराब की दुकानें रहेंगी बंद
आकाश ज्ञान वाटिका, २१ जनवरी २०२१, गुरुवार, देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जनपद के सभी आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रखने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मदिरा व स्प्रिट के अनुज्ञापियों को आदेशित किया है कि 25 जनवरी को रात्रि 10 बजे से 27 जनवरी प्रातः 10 बजे तक जनपद अन्तर्गत समस्त देशी/विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानें, सी०एल०-2, स्प्रिट, सैन्य कैन्टीनें, बार, एफ०एल०-05एम/एफ०एल०-5डी०एस०, बी०डब्ल्यू०एफ०एल०-2/2बी/2डब्ल्यू०/02एस०, एफ०एल०-2/2ए अनुज्ञापन बन्द रखे जायेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत एवं जिला आबकारी अधिकारी को समस्त जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने तथा समस्त आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में समस्त आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को समस्त क्षेत्राधिकारियों /थानाध्यक्षों को अवैध रूप से होने वाली मदिरा की बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करने को कहा।