लतिका भंडारी ने काठमांडू में चल रहे साउथ एशियन गेम्स में ताइक्वांडो (53 किलोग्राम तक के वर्ग) में जीता स्वर्ण पदक
आकाश ज्ञान वाटिका। नैनीताल, ५ दिसम्बर, २०१९(गुरुवार)। नैनीताल की बेहद प्रतिभाशाली लतिका भंडारी ने काठमांडू में चल रहे साउथ एशियन गेम्स में ताइक्वांडो (53 किलोग्राम तक के वर्ग) में स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्तराखंड सहित पुरे पूरे देश का मान बढ़ाया है। लतिका के पिता महेंद्र भंडारी सेना में असम राइफल्स में हैं, जबकि माता नीमा गृहणी हैं। उनके भाई पीयूष ने पंजाब से एमटेक किया है। लतिका ने नैनीताल के एम एल साह बालिका इंटर कॉलेज से 10वीं की परीक्षा पास की। स्कूल से वर्ष 2008 में हुई नेशनल प्रतियोगिता में उसने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
उत्तराखंड में लतिका की प्रतिभा को कोई तवज्जो नहीं मिली लेकिन उसका चयन स्पोर्ट्स कॉलेज भोपाल के लिए हो गया। वहीं से उसने ग्रेजुएशन किया और मध्य प्रदेश की ओर से ही उसने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
25 वर्षीय लतिका अब तक 2014 में ताशकंद रूस में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य, 2016 में इजराइल ओपन में कांस्य, 2017 में कामनवेल्थ चैंपियनशिप मॉन्ट्रियाल में रजत, इसी वर्ष प्रेसिडेंटस कप ताशकंद में कांस्य, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप कनाडा में रजत, 2018 में फुजैरा ओपन में स्वर्ण, इसी वर्ष मलयेशिया ओपन कुआलालंपुर में रजत और 2019 के फज्र ओपन में रजत पदक जीत चुकी है। उत्तराखंड में पहली बार लतिका को स्मृति समारोह में सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।