शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू प्रभावी कर दिया गया है
आकाश ज्ञान वाटिका। सोमवार, 13 अप्रैल, 2020, हल्द्वानी (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि पिछले कई दिनों से बनभूलपुरा को कोरोना हाॅटस्पाट चिन्हित करते हुये शतप्रतिशत लॉकडाउन प्रभावी है। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बनभूलपुरा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू प्रभावी कर दिया गया है।
[box type=”shadow” ]
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बनभूलपुरा क्षेत्र के वाशिंदो से अपील की है कि वे कर्फ्यू अवधि में अपने घरों से कतई बाहर नहीं निकलें। शासन व प्रशासन का उददेश्य है कि कोरोना संक्रमण से कोई व्यक्ति एवं समुदाय प्रभावित नहीं हो पाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि वनभूलपुरा के लोगों को सभी चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, दूध, दवायें, सब्जी फल आदि पूर्व की भांति उपलब्ध कराये जायेंगे। इन कार्यों के लिए विभागीय अधिकारी पूर्व की भांति व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की सैम्पल लेने वाली व जांच टीमों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा प्रशासन हर प्रकार की मदद व सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।[/box]
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कहा कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय का पूरी तत्परता के साथ अनुपालन कराया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
इससे पूर्व सर्किट हाउस में आयुक्त कुमायू डॉ० नीरज खैरवाल तथा डीआईजी जगत राम जोशी ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मौजूदा स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।