मा० जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा समस्त अपर जज एव इंश्योरेंश कम्पनियों के सक्षम प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयेाजित, जानिए मुख्य उद्देश्य
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मार्च 2021, बुधवार, देहरादून (जि.सू.का.)। सिविल जज(सी०डि०) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया कि 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के अधिक से अधिक वादों का निस्तारित किए जाने के सम्बन्ध में आज माननीय जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा समस्त अपर जज एव इंश्योरेंश कम्पनियों के सक्षम प्रतिनिधियों के साथ जिला न्यायालय परिसर देहरादून सभागार में बैठक आयेाजित की गई।
बैठक में उपस्थित होने वाले समस्त इंश्योंरेस कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए आगामी 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामलों में देहरादून जनपद के सम्बन्धित न्यायालयों में लम्बित मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामलों में से ऐसे मामलों की सूची, जिन मामलों में समस्त औपचारिकतायें पूर्ण हो चुकी हो एवं जिसमें समझौता होने की सम्भावना हो, की प्रथम सूची 3 अप्रैल तथा द्वितीय सूची 09 अप्रैल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्योलयों में तथा सम्बन्धित न्यायालयों को दोपहर 02 बजे तक प्रेषित करें ताकि अधिक से अधिक पक्षकार अपने मामलों को निस्तारित कर लाभान्वित हो सके।