जनपद देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा 31 व्यक्तियों तथा पुलिस टीम द्वारा 334 व्यक्तियों के चालान किये गये
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 21 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही निरन्तर बढ़ोतरी के दृष्टिगत संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किये जाने हेतु सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित समस्त औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत किसी भी कार्मिक/श्रमिक के जनपद से बाहर प्रस्थान करने की स्थिति में वह इसकी पूर्व सूचना सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/थानाध्यक्ष अथवा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), देहरादून को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेेंगे। आदेशों का उल्लंघन करने की दशा में महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 31 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें, सभी चालान मसूरी क्षेत्रान्तर्गत हुए। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 334 व्यक्तियों के चालान किये गये।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से 95 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 22 ली० दुध विक्रय किया गया। आप अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 304 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 203 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 285 व्यक्ति पहुँचे। इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 277 तथा काठगोदाम हेतु 285 व्यक्ति गये। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1724 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 24357 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में 41 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ ए.के डिमरी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु 46 आवेदकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 221 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 149.75 ल़ाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।