आम लोगों के लिए खुला जलियांवाला बाग, प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन; महाराज भी हुए शामिल
- कोरोना एवं सौंदर्यीकरण की वजह से बंद पड़ा जलियांवाला बाग आम लोगों के लिए खुला, कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी हुए शामिल
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 अगस्त 2021, सोमवार, देहरादून। सौंदर्यीकरण की वजह से डेढ़ साल से बंद जलियांवाला बाग आम जनता के लिए खोल दिया गया। पंजाब सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर जलियांवाला बाग को संवारा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर अन्य राज्यों के साथ साथ उत्तराखण्ड ने भी प्रतिभाग किया।
कोरोना एवं सौंदर्यीकरण की वजह से डेढ़ साल से बंद जलियांवाला बाग अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्मित परिसर, संग्रहालय एवं दीर्घाओं के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर पंजाब सहित अन्य राज्यों ने भी वर्चुवल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधान सभा सत्र में व्यस्त रहने की वजह से प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भी इस कार्यक्रम में वर्चुवल प्रतिभाग किया।