प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘जल जीवन मिशन’ में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सराहना की
आकश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 29 सितम्बर 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)।
- केवल 1(एक) रूपये में पानी का कनेक्शन।
- वर्ष 2022 तक “हर घर, नल से जल” देने का लक्ष्य।
- उत्तराखण्ड में पिछले 4-5 माह में 50 हजार परिवारों को दिया गया पानी का कनेक्शन।
[box type=”shadow” ]प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘जल जीवन मिशन’ में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की
[/box]
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘जल जीवन मिशन’ में बेहतर प्रदर्शन (Performance) के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सराहना की।
“नमामि गंगे” के अंतर्गत उत्तराखण्ड में 521 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ में 2024 तक देश के हर घर को नल से जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उनकी टीम एक कदम और आगे बढ़ी है। वे केवल 1(एक) रूपये में पानी का कनेक्शन दे रहे हैं। उत्तराखण्ड में केंद्र के लक्ष्य से भी कम समय में, वर्ष 2022 तक “हर घर, नल से जल” देने का लक्ष्य लिया गया है। कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में भी पिछले 4-5 माह में उत्तराखण्ड में 50 हजार परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया गया है। यह मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उनकी सरकार के प्रतिबद्धता (Commitment) को बताता है।
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/pm-modi-launched-8-plans-under-namami-gange-in-uttarakhand/