तीन वनडे मैचों की सीरीज में दो में हार का मुँह देख चुकी भारतीय टीम अब पूरे दम-ख़म के साथ मैदान में उतरेगी, टीम में हो सकते हैं कुछ बदलाव
- “हम टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं। संभवत: जिसका असर हो सकता है। 25 ओवर के बाद बॉडी लैंगवेज अच्छी नहीं थी।” ……… कप्तान विराट कोहली
आकाश ज्ञान वाटिका, १ दिसम्बर २०२०, मंगलवार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम दो वनडे मैच हर चुकी है और इस कारण इस सीरीज में वह 0-2 से पिछड़ चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अंतिम मैच कल, बुधवार, 2 दिसंबर को मानुका ओवल, कैनबरा में खेला जायेगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्रतिष्ठा डाव पर लगी है, इसीलिए वह अब पूरे दम-ख़म के साथ मैदान पर उतरेगी।
[box type=”shadow” ]भारतीय टीम-वनडे
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।[/box]
[box type=”shadow” ]दो वन डे हार चुकी भारतीय टीम अब कल खेले जाने वाले तीसरे मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर सुधार तो करेगी ही लेकिन टीम में भी कुछ बदलाव कर सकती है।
- भारतीय टीम को पहले वन डे मैच में 66 रन से और दूसरे वन डे मैच में 51 रनों की हर देखनी पड़ी थी। अब इस सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए एक चुनौती से काम नहीं है। तीसरे वन दे को अपने पक्ष में करने के लिए टीम इंडिया कुछ बदलाव भी कर सकती है।
- दोनों ही मैचों में सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे और तेजी से रन बनाने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए। मयंक पहले वनडे में 22 रन और दूसरे वनडे में 28 रन बनाये। अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे एवंक अंतिम वन डे उनकी जगह शुभमन गिल पर भरोसा जताया जा सकता है।
- पहले दोनों ही मैचों में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का प्रदर्शनः निराशाजनक रहा। ऐसे में अब उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या फिर टी नटराजन मेंह से किसी एक को लिया जा सकता है।
- लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए। चहल ने जहाँ पहले वन डे में 10 ओवर में 89 रन रान दिए वही दूसरे वन डे में भी बेअसर दिखे और 9 ओवर में 71 रन देकर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को सोच में दाल दिया। अब हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप का शानदार रिकॉर्ड देखते हुए कप्तान कोहली युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव पर अपना भरोसा जतायें। विदित रहे कि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लगा चुके हैं।[/box]