एशिया कप-2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, राहुल और बुमराह की टीम में वापसी, यहाँ देखे पूरी टीम
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 22 अगस्त 2023, नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की ऐलान कर दिया गया है। टीम में रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाया गया है, वही टीम में शुभमन गिल ,विराट कोहली, श्रेयसअय्यर, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह मोहमद शमी, मोहमद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। वही संजू सेमसन को बेकअप प्लेयर के रूप में रखा गया है। लेकिन के.एल. राहुल और श्रेयस अय्यर को फिटनेस टेस्ट के आधार पर टीम में जगह मिली है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जानकारी देते हुए बताया एशिया कप-2023, 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे।