कोविद-19 के दृष्टिगत आज जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 11 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया एवं 5 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 21 सितम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित फ्रेंड्स एन्कलेव डिफेन्स कालोनी, पटेलनगर मकान नम्बर-305/4-2, न्यू कालोनी रांझावाला रायपुर, साई मन्दिर कैनाल रोड पर शिप्रा विहार कालोनी के गेट के सामने रायपुर, डील हाउस डील काॅलोनी, बालावाला, जागृति विहार नत्थनपुर (रिंग रोड़), 159 किशननगर बर्थवाल निवास, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत आवास ए-3 एवं ए-4 बैराज उपनगर, आमबाग गली नम्बर-2 के यू.के.जी. अपार्टमेंन्ट तथा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित क्रिस्चिन विलेज, सैंड जार्ज स्कूल बार्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 11 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम मेहूवालामाफी वन विहार, 150/04 धर्मपुर, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-1 मिस्सरवाला कला एवं वार्ड नम्बर-5 बिचली जौली तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-14 गाँव शंकरपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 5 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलांस किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।