ब्रश करने के बाद आप भी रेगुलर माउथवॉश का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, जानिए क्यों?
आप भी ब्रश करने के बाद रेगुलर माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाए क्योंकि हाल ही में हुए रिसर्च में पता चला है कि लिस्टरीन कूल मिंट माउथवॉश कैंसर का खतरा पैदा करती है।
माउथवॉश का इस्तेमाल करने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि रिसर्च में इससे होने वाले कैंसर के बारे में खुलासा किया गया है। रिसर्च में पाया गया है कि माउथवॉश करने से मुंह की बैक्टीरिया बढ़ जाती है. यह बैक्टीरिया मसूड़ों की बीमारी, गले का कैंसर, पेट के कैंसर के साथ शरीर के बाकी अंगों में भी कैंसर का कारण बन सकती है।
मसूड़े की बीमारी शरीर के बाकी अंगों में भी फैल सकती है. माउथवॉश करने से गले और पेट के कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. मुंह की सेहत का सीधा पेट और शरीर पर असर होता है। मुंह की ठीक से सफाई करने के कारण मुंह में इंफेक्शन और मसूड़ों की बीमारी का खतरा बढ़ता है जैसे मसूड़े में सूजन की समस्या रहती है। मसूड़े में सूजन होना कैंसर का एक फैक्टर हो सकता है।
मसूड़े की बीमारी होने पर इंफेक्शन का खतरा होता है। पेट में होने वाले कैंसर को गले के कैंसर से जोड़ा गया है. मसूड़े की बीमारी के लिए कई सारी बैक्टीरिया जिम्मेदार होती है. जैसे फ्यूसोबैक्टीरियम न्यूक्लियेटम. यह बैक्टीरिया शरीर के बाकी हिस्सों में जब जाती है तो इंसान बीमार पडऩे लगता है।
माउथवॉश में फ्यूसोबैक्टीरियम न्यूक्लियेटम और स्ट्रेप्टोकोकस एंगिनोसस की मात्रा बढ़ी होती है। इसके कारण मुंह में बैक्टीरिया बढऩे लगता है. इसके कारण ट्यूमर बढऩे लगता है. और आगे जाकर यह कैंसर का रूप ले लेती है।