सरकार ने दबाव में फैसला लिया तो सड़कों पर उतरेंगे एससी-एसटी कर्मचारी
देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अगर किसी दबाव में आकर एससीध्एसटी कर्मचारियों के हितों के खिलाफ कोई फैसला लिया तो समस्त सफाई कर्मचारी व वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे।
यह बात आज एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एससी, एसटी एम्पलाइज फैैडरेशन के अध्यक्ष करम राम व अन्य पदाधिकारियों ने कही। उन्होने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा अपने निर्णय में कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किया जाये अपितु न्यायालय द्वारा इस सम्बन्ध में निर्णय हेतू राज्य सरकार को सक्षम बताया गया है। पदोन्नति में आरक्षण के सम्बन्ध में निर्णय लिये जाने हेतू राज्य सरकार द्वारा पूर्व में इन्दू कुमार पाण्डे व पूर्व न्यायधीश इजाद हुसैन की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है तथा इनकी रिपोर्ट राज्य सरकार के पास उपलब्ध है। उचित होगा कि राज्य सरकार बिना किसी दबाव के दोनो समितियों की रिपोर्ट सार्वजनिक करे तथा इस सम्बन्ध में यथोचित निर्णय ले। उन्होने कहा कि राज्य सरकार यदि दबाव में आकर आरक्षित वर्ग के विरूद्व निर्णय लेती है तो एससीकृएसटी तथा वाल्मीकि समाजकृसफाई कर्मचारी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगें। पत्रकार वार्ता में करम राम, डा. हरि सिंह, मदन लाल, गम्भीर सिंह तोमर, गजेन्द्र जोशी सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।