मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की सराहनीय पहल – जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, 18 जनवरी 2020(रविवार)। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत कल, शनिवार प्रातः ११ बजे से दीप लोक कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में ट्रैक सूट वितरित एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जस्टिस राजेश टण्डन, अध्यक्ष विधि आयोग, उत्तराखंड एवं श्री हरवंस कपूर, विधायक/पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने बतौर समारोह गौरव उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि के रूप में सेंट जोसेफ़ एकेडमी के प्रधानाचार्य Bro. Jeeyaseelan S. मौजूद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जस्टिस राजेश टण्डन द्वारा की गई। अतिविशिष्ट अतिथि श्री सुकेश जैन राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, समाजसेवी श्रीमती कविता लोहानी, श्री मोहित जैन सी ए तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध गायिका श्रीमती सोनिया आंनद, श्रीमती वीना जैन, श्री हिमांशु कपूर ने समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम का विधिवत एवं सफल संचालन डॉ० मुकुल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्री देव सुमन नगर में शिक्षा ग्रहण कर रहे तथा अन्य जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रदर जयसीलीन एस (Bro. Jeeyaseelan S) ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सचिन जैन एवम प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन समाज के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। जिनका उद्देश्य है सभी बच्चों को समान सुविधायें मिले तथा बच्चों के अंदर कभी भी असमानता का भाव पैदा न हो। सरकारी स्कूलों के बच्चों में ओर इंग्लिश स्कूल के बच्चों में भेदभाव न रहे।
इस अवसर पर राजेश टण्डन, अध्यक्ष विधि आयोग, उत्तराखंड कहा कि ये संस्था लगातार गरीब बच्चों के स्तर को ऊपर उठाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि गरीब बच्चों के लिए जिस तरह ये संसाधन जुटाते हैं, उसके लिए इस पुण्यकार्य हम सभी को सहहयोगी बनना चाहिए। उन्होंने लोगो से इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की, जिससे कि वह पूरे उत्तराखंड के अंदर इस मुहिम को पूरा कर पाए।
इस अवसर पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभागार में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर श्रीमती शशि जैन, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छु गुप्ता, घनश्याम चंद्र जोशी, पी एल सेठ, डॉ० शैलेन्द्र कुमार कौशिक, रेखा निगम, कविता चौहान, शिखा थापा, संगीता गुप्ता, कुलदीप विनायक, राहुल चौहान, राकेश जैन, गीता वर्मा, चिराग जैन, प्रवेश मग्गो, हरीश कटारिया, अशोक जैन, विशंभर नाथ बजाज, श्रद्धा राणा, मोना कॉल, सुमन गायत्री आदि अनेक समाजसेवी जान उपस्थित रहे ।
[box type=”shadow” ]“मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन” के माध्यम से समय – समय पर समाज सेवा के अनेकों कार्यक्रम (पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, नेत्रदान, वृक्षरोपण, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, बच्चों की शिक्षा के प्रति सहयोग एवं जागरूकता आदि) आयोजित होते रहते हैं। समाज के हर व्यक्ति को इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहयोग हेतु आगे आकर पहल करनी चाहिये ।
आकाश ज्ञान वाटिका न्यूज़ पोर्टल के संपादक घनश्याम चंद्र जोशी एवं पोर्टल से जुड़े समस्त सदस्य मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के इस सराहनीय कार्य के लिए, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन एवं प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन सहित उनकी पूरी टीम को शुभकामनायें प्रेषित करते हैं तथा लोगों से आग्रह है कि हम सब इस समाजपयोगी पहल में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायें।———घनश्याम चन्द्र जोशी[/box]