ढकरानी गाँव में जंगली हाथियों की चहलकदमी देख ग्रामीणों में दहशत
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 नवंबर 2020, मंगलवार, देहरादून। जिले की तिमली रेंज में ढकरानी गाँव के लोग जब मंगलवार सुबह नींद से जागे तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। घर के सामने दो जंगली हाथियों को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग कोआबादी के पास हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है। जंगल के किनारे ग्रामीणों की खेती की जमीन भी है। इसलिए हाथी चारे की तलाश में खेतों की तरफ आ जाते हैं।
हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। वन विभाग की टीम भी मौक़े पर पहुंच गई। विदित रहें कि कालसी वन प्रभाग की तिमली वन रेंज के जंगल में पिछले कई महीनों से दो हाथियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है। हाथियों के आबादी क्षेत्र में होने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंच गई है। वन विभाग की टीम यहां इकट्ठा ग्रामीणों को हटाने के प्रयास कर रही है। वन रेंज की रेंजर पूजा रावल का कहना है कि हाथी यमुना नदी के किनारे चलते हुए यहां पहुंचे हैं। उनका कहना है अभी वे ग्रामीणों को हाथियों के पास से हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हाथी वापस जंगल की तरफ लौट जाएं।
विदित रहें कि काफी समय से तिमली वन रेंज के जंगल में डेरा जमाए दो हाथियों ने इन दिनों ढकरानी गाँव की तरफ अपनी चहलकदमी बढ़ा दी है।