हिन्दी साहित्य भारती का ‘साहित्य कुंभ-2021’ हरिद्वार में आगामी मई मास में होगा संपन्न, महामहिम राज्यपाल होंगी मुख्य अतिथि
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 फ़रवरी 2021, शुक्रवार। हिन्दी साहित्य भारती का प्रस्तावित ‘साहित्य कुंभ-2021’ हरिद्वार में आगामी मई मास में संपन्न होगा। इसके लिए हिन्दी साहित्य भारती उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० बुद्धिनाथ मिश्र, केन्द्रीय महामंत्री डॉ० अनिल शर्मा, प्रदेश मीडिया संयोजक ठाकुर मोहित सिंह, प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य से मिले। विचार-विमर्श में यह तय किया गया कि 27 अप्रैल को अंतिम शाही स्नान तक हरिद्वार में बहुत भीड़ रहेगी, जिससे विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों और बाहर के 35 देशों से आने वाले अतिथियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, यह तीन दिवसीय वैश्विक अधिवेशन मई में सुविधानुसार किसी शनिवार-रविवार-सोमवार को सम्पन्न होगा। हिन्दी साहित्य भारती के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ० रवीन्द्र शुक्ल, केंद्रीय महामंत्री डॉ० अनिल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ० बुद्धिनाथ मिश्र और प्रदेश महामन्त्री डॉ० कविता भट्ट “शैलपुत्री” ने प्रस्तावित अधिवेशन में गहरी रुचि दिखाने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदया के प्रति आभार व्यक्त किया है।
केंद्रीय महामंत्री डॉ० अनिल शर्मा ने बताया के हिन्दी साहित्य भारती के वैश्विक अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री गण के अलावा केन्द्रीय मंत्रियों और अन्य प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्य मंत्रियों सहित ख्यातिलब्ध शिक्षाविदों एवं साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा।
[highlight]डॉ० बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि “कुम्भ-2021” हरिद्वार में आयोजित होने वाला हिन्दी साहित्य भारती का वैश्विक अधिवेशन ऐतिहासिक होगा।[/highlight]
प्रदेश मीडिया संयोजक ठाकुर मोहित सिंह ने कहा की “साहित्य कुम्भ 2021” के अवसर पर एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी।
इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री डॉ० अनिल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड डॉ० बुद्धिनाथ मिश्र एवं प्रदेश मीडिया संयोजक ठाकुर मोहित सिंह ने महामहिम राज्यपाल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।