सीडीओ डॉ० संदीप तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई हरेला वृक्षारोपण व मुख्यमंत्री जल संरक्षण एवं संवर्द्धन की बैठक
वन विभाग के प्रत्येक रेंज में एक-एक हरेला वनों का होगा चयन
हरेला वृक्षारोपण का कार्य हरेला पर्व 16 जुलाई से प्रारम्भ हो गया है जो 15 अगस्त तक जनपद मे चलेगा : सीडीओ डॉ० तिवारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जुलाई 2023, बुधवार, हल्द्वानी। हरेला वृक्षारोपण व मुख्यमंत्री जल संरक्षण एवं संवर्द्धन की बैठक सर्किट हाउस काठगोदाम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० तिवारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन विभाग के प्रत्येक रेंज में एक-एक हरेला वनों का चयन कर सूची 3 दिन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित वनाधिकारियों से कहा कि हरेला वनों में किसी भी रेखीय विभाग से सहयोग की आवश्यकता होने पर तत्काल अवगत करायें ताकि समय से पूर्व विभागीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में हरेला वृक्षारोपण एवं इसके पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। समिति में प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल, जिला विकास अधिकारी,अधीक्षण अभियंता जल संस्थान,मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी,अधिशासी अभियंता सिचाई खण्ड नैनीताल, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अभियंता नगर पालिका नैनीताल को वृक्षारोपण एवं पर्यवेक्षण हेतु समिति में गठन किया गया है। उन्होंने कहा अधिकारी अपने-अपने विभागों की वृक्षारोपण कार्ययोजना एक सप्ताह में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
सीडीओ डॉ० तिवारी ने कहा कि सभी विभागीय नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जल स्रोतों की मैंपिग कराते हुए उनके पुनरूद्धार की योजना प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा हरेला वृक्षारोपण का कार्य हरेला पर्व 16 जुलाई से प्रारम्भ हो गया है जो 15 अगस्त तक जनपद मे चलेगा। जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु स्कूली बच्चों, एसएचजी सदस्यों, महिला मंगल दल व नवयुवक मंगल दलों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा इस वर्ष हरेला पर्व की थीम वृक्षारोपण एवं जल धाराओं को पुनरूद्धार करना है।
बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।