ताज़ा खबरेंस्वास्थ
बहुपयोगी औषधी है हल्दी
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून (24 नवंबर 2019, रविवार)।हल्दी का मानव जीवन से गहरा संबंद है । लगभग सभी पवित्र कार्यों में हल्दी का प्रयोग होता है, जैसे शादी के दौरान हल्दी हाथ में, आदि।
हल्दी बहुपयोगी व गुणकारी है । औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी, कई बिमारियों में लाभकारी है । हल्दी का पानी अमृत के समान जो कैंसर तक को खत्म करने की क्षमता रखती है ।
- गुनगुना हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है. सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है*.
- हल्दी का पानी पीने से खून में होने वाली गंदगी साफ होती है और खून जमता भी नहीं है । यह खून साफ करता है और दिल को बीमारियों से भी बचाता है।
- हल्दी का पानी लीवर की समस्या के लिये अचूक औषधि है । हल्दी के पानी में टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है तथा यह हल्दी लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं।
- हार्ट की समस्या में हल्दी वाला पानी पीना लाभकारी है यह खून को गाढ़ा होने से बचाती है जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है।
- जब हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिलाया जाता है तब यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है।
- हल्दी का पानी शरीर में हो रहे किसी भी प्रकार के सूजन की अचूक दवा है।
- हल्दी कैंसर खत्म करती है। कैंसर से लड़ती है और उसे बढ़ने से भी रोक देती है।
- हल्दी का लेप घावों को भरता है और यदि पगुम चोट लग जाती है तो हल्दी और गुड़ का पानी पीना गुणकारी होता है।
- हल्दी और धनिया ब्लड प्रेशर और शुगर को भी नियन्त्रित करता है।
इसके साथ ही हल्दी को धार्मिक कार्य में भी प्रयोग किया जाता है। हल्दी को अपने धन स्थान में पीले कपड़े में बांध कर रखने से धन वृद्धि होती है । हल्दी मसाले के रूप में प्रयुक्त होती है ।