आर्थिक गतिविधियाँताज़ा खबरें
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को सोना, चाँदी की कीमत हुई सस्ती, जानिए नए भाव
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 दिसम्बर 2020, शनिवार। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को 5 फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव एमसीएक्स एक्सचेंज पर 76 रुपये की गिरावट के साथ 50,073 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को एमसीएक्स पर 19 रुपये की गिरावट के साथ 50,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गौरतलब है कि शुक्रवार को क्रिसमस होने के कारण सर्राफा बाजार बंद रहे। आइए अब जानते हैं कि इस सप्ताह सोने के भाव में कितना फर्क आया है।
सोने, चाँदी की कीमत में में आयी गिरावट
- इस सप्ताह सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 21 दिसंबर को एमसीएक्स पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने के भाव 50,515 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने का भाव 50,304 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस प्रकार इस सोने की कीमत में इस हफ्ते 231 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई है।
- इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 67 रुपये की गिरावट के साथ 67,509 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस चांदी का भाव इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 21 दिसंबर को एमसीएक्स पर 68,958 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह 67,907 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस चांदी के भाव में इस हफ्ते में 398 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।
वैश्विक स्तर पर सोना, चाँदी के भाव
- सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर सोने की जाहिर और वायदा दोनों कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सोने का वायदा भाव गुरुवार को 0.27 फीसद या 5.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1883.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.56 फीसद या 10.57 डॉलर की बढ़त के साथ 1883.46 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
- सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन चांदी के वायदा भाव में गिरावट और हाजिर भाव में बढ़त दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी का वायदा भाव 0.05 फीसद या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 25.91 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 1.13 फीसद या 0.29 डॉलर की बढ़त के साथ 25.83 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।