आर्थिक गतिविधियाँताज़ा खबरें
सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी की कीमत में तेजी
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 जनवरी 2020, सोमवार। वायदा कारोबार में सोमवार को सोने एवं चांदी के वायदा भाव में मिला-जुला रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10:22 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 30 रुपये यानी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 48,672 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 48,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, अप्रैल में डिलिवरी वाली सोने का दाम नौ रुपये यानी 0.02 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 48,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का भाव 48,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 201 रुपये यानी 0.31 फीसद की तेजी के साथ 64,965 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 64,764 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मई 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 325 रुपये यानी 0.50 फीसद की बढ़त के साथ 65,941 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 65,616 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
- ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 2.50 डॉलर यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 1,827.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। दूसरी ओर, हाजिर बाजार में सोने का भाव 1.20 डॉलर यानी 0.70 फीसद की बढ़त के साथ 1,829.65 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
- ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.06 डॉलर यानी 0.24 फीसद की तेजी के साथ 24.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.09 डॉलर यानी 0.36 फीसद की तेजी के साथ 24.86 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।