आर्थिक गतिविधियाँताज़ा खबरें
घरेलू वायदा बाजार में सोने हुआ सस्ता, चाँदी के दाम भी घाटे, जानिए नयी कीमतें
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 नवम्बर 2020, बुधवार। घरेलू वायदा बाजार में सोने के भाव में बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने का भाव बुधवार सुबह 9 बजकर सात मिनट पर 151 रुपये की गिरावट के साथ 50,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा 5 फरवरी, 2021 के सोने का वायदा भाव इस समय 101 रुपये की गिरावट के साथ 50,476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा।
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमत में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर बुधवार सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर दिसंबर वायदा की चांदी का भाव 324 रुपये की गिरावट के साथ 62,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चाँदी के भाव
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह सोने की वैश्विक वायदा कीमत कॉमेक्स पर 0.09 फीसद या 1.60 डॉलर की बढ़त के साथ 1,878 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा सोने की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 0.24 फीसद या 4.45 डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 1,881.77 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी।
-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की तरह ही चांदी की भी वायदा और हाजिर कीमत में बुधवार सुबह बढ़ोत्तरी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह कॉमेक्स पर दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत 0.01 फीसद की बढ़त के साथ 24.47 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा इस समय चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.64 फीसद या 0.16 डॉलर की बढ़त के साथ 24.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी।