सोने-चांदी के वायदा कीमतों में गिरावट – जानिए क्या है भाव
आकाश ज्ञान वाटिका। 28 जनवरी, 2020 (मंगलवार)। सोने-चांदी की वायदा कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को 12 बजकर 06 मिनट पर पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में 0.18 फीसद या 74 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही थी। इस गिरावट से पांच फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 40,511 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वहीं, तीन अप्रैल 2020 के सोने के वायदा भाव की बात करें, तो इसमें भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। इस सोने में मंगलवार को 12 बजकर 08 मिनट पर 0.16 फीसद या 65 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। जिससे यह 40,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी के वायदा भाव में भी मंगलवार को गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 के चांदी के वायदा भाव में मंगलवार सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर 0.38 फीसद या 180 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 46,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोना मंगलवार को 0.22 फीसद या 3.47 डॉलर की गिरावट के साथ 1,578.59 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 0.32 फीसद या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 18.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
क्रूड ऑयल की बात करे, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर 19 फरवरी 2020 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव मंगलवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर 0.48 फीसद या 18 रुपये की बढ़त के साथ 3,801 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।