यहां शुरू हो रही हवार्इ सेवा, ट्रायल लैंडिग सफल; हर दिन तीन उड़ाने
पिथौरागढ़: नैनी-सैनी हवाई पट्टी पर हवाई सेवा के लिए ट्रायल लैंडिंग सफल रही है। पहले ही प्रयास में सफल रही लैंडिग पर हैरिटेज एविएशन के मालिक रोहित माथुर ने संतोष जताया है।
दिल्ली से सुबह हैरिटेज एविएशन का नौ सीटर विमान ट्रायल लैंडिंग के लिए उड़ा और करीब सवा 11 बजे यानी अपने तय समय पर नैनी-सैनी हवाई पट्टी पर उतरा। विमान में हैरिटेज एविएशन के मालिक रोहित माथुर, डीजीसीए के ऑपरेशनल एयर ट्रैफिक, कैप्टन मनोज गुप्ता, कैप्टन पुनीत कुमार, शरद शेरवानी और पिथौरागढ़ के डीएम सी रविशंकर थे।
सभी अधिकारियों ने हवाई पट्टी, रनवे समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हवार्इ पट्टी को सही बताया। इस मौके पर एविएशन के मालिक रोहित माथुर ने बताया कि यहां से हर दिन तीन उड़ाने होंगी। दो उड़ान देहरादून के लिए और एक पंतनगर के लिए होगी।
सभी अधिकारियों ने हवाई पट्टी, रनवे समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हवार्इ पट्टी को सही बताया। इस मौके पर एविएशन के मालिक रोहित माथुर ने बताया कि यहां से हर दिन तीन उड़ाने होंगी। दो उड़ान देहरादून के लिए और एक पंतनगर के लिए होगी।