पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सभी अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि की गई अर्पित
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, 14 फ़रवरी 2020, शुक्रवार। 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी।
पुलवामा आत्मघाती हमले के एक साल पूरे होने पर, आज गौरव सेनानी एसोसियेशन, देहरादून एवं क्षेत्रवासियों द्वारा 14 फरवरी 2019 पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सभी अमर शहीदों को शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट स्मारक गणेशपुर शिमला बाई पास रोड पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की माताजी बहुत भावुक हुई और रो पड़ी। सभी ने इस अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण किया।
गौरव सेनानी एसोसियेशन के अध्यक्ष महावीर राणा ने समस्त क्षेत्रवासियो से अनुरोध किया कि सभी चाहे सैनिक हो पूर्व सैनिक हो या समस्त देशवासी सभी को जब भी किसी अमर शहीदों की शहादत को याद किया जाता है तो इस अवसर पर बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। पहले सेना है, तभी देश सलामत है। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष महावीर राणा, उपाध्यक्ष मनवर सिंह, कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी, महासचिव राजेन्द्र कणडारी, सचिव रणवीर सिंह, महामंत्री ललित मोहन खणडूरी, मीडिया प्रभारी शयन सिंह, मनोज जुयाल, शिव प्रसाद देवली, खेम चंद गुप्ता इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[box type=”shadow” ]
देश के वीर अमर शहीदों को शत शत नमन।
जय हिन्द। जय जवान।
[/box]