रविवार को भी खुले रहेंगे कोरोनेशन एवं गाँधी शताब्दी अस्पताल
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। शहर में हर तरफ डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी एवम निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए डालनवाला स्थित कोरोनेशन अस्पताल व गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय अब रविवार को भी खुले रहेंगे। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीसी रमोला ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि रविवार को भी चिकित्सक अस्पताल में मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। खासकर डेंगू को लेकर मरीजों के मन में जो भय बना हुआ है, उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी। बता दें, राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों से नए मरीज सामने आ रहे हैं। इससे सरकारी व निजी अस्पतालों में पिछले कई दिनों से मरीजों का भारी दबाव बना हुआ है।
इन दिनों अस्पतालों में ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी लैब के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए, मरीजों की मुश्किलों को कम करने और उन्हें बेहतर इलाज देने के उददेश्य से देहरादून के दो सरकारी अस्पताल हर रविवार को भी खुले रहेंगे। अस्पताल प्रशासन द्वारा लिया गया यह फैसला सराहनीय है ।