पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला बोले जेल में रहते 10वीं, 12वीं पढ़ ली, सरकार ने फिर जेल भेजा तो बीए भी कर लूँगा
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 अगस्त 2022, सोमवार, जोधपुर। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान साफ तौर पर संकेत दिए हैं कि वे राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर हर हाल में विभिन्न समस्याओं से परेशान चल रही जनता के सहभागी बनेंगे।
मीडिया से शनिवार को बातचीत में चौटाला ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि इन सरकारों को जनता की परवाह नहीं है, इसलिए हम पूरे देश में सर्वे कर रहे हैं और निश्चित रूप से तीसरे फ्रंट के रूप में उभरेंगे। उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता राजस्थान के नोखा गांव से हैं और पुरखों द्वारा राजस्थान से रिश्ता रखने के साथ हमारा रिश्ता भी लगातार कायम है।
पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि जेल में रहते हुए उन्होंने दसवीं और बारहवीं पढ़ ली। अगर सरकार इस बार फिर जेल भेजती है तो मैं बीए भी वहीं कर लूंगा। चौटाला के जोधपुर दौरे के समय कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के अलावा विभिन्न समाज के प्रमुख लोगों ने उनसे मुलाकात की।