राजनैतिक-गतिविधियाँ
कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए गए हर कदम का समर्थन करेंगे: सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 दिनों के राष्ट्रीय लॉकडाउन का समर्थन करते हुए इसे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जरूरी बताया और आर्थिक व स्वास्थ्य उपायों का सुझाव देते हुए 4 पन्नों का पत्र लिखा। सोनिया गांधी ने चार पेज के पत्र में लिखा, ‘कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में, मैं यह बताना चाहूंगी कि हम महामारी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए हर कदम का समर्थन और सहयोग करेंगे।’