Breaking News :
>>सूबे में कलस्टर विद्यालयों के निर्माण की कवायद शुरू>>सहायता राशि में 75 फीसदी होगी सब्सिडी- रेखा आर्या>>कैबिनेट फैसला- जनसंवेदनाओं को सर्वोपरि रखते हुए शराब की बिक्री पर किया जायेगा नियंत्रण>>महिला प्रीमियर लीग 2025- यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला आज>>उपनल कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु अनुग्रह राशि बढ़ाने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का किया आभार व्यक्त>>आगामी 6 मार्च को भारत-चीन सीमा पर बसे हर्षिल और मुखबा के दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, की गई यह खास तैयारी >>अभय देओल की फिल्म ‘रोड’ एक बार फिर से देगी सिनेमाघरों में दस्तक, इस दिन होगी री-रिलीज>>बच्चे ही समाज का सूत, प्रत्येक कक्षा कक्ष में Tv; wi-fi ही नहीं बल्कि डिजिटल Content देना भी है हमारे प्रोजेक्ट उत्कर्ष का लक्ष्य- डीएम>>स्कूलों में स्मार्टफोन ले जाने के मामले में दिशा- निर्देश हुए तय, जानिए क्या नियम किए गए लागू >>क्या आप भी करते हैं इन चीजों को फ्रिज में स्टोर, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो सेहत को हो सकता है नुकसान >>माणा हिमस्खलन रेस्क्यू अभियान तीन दिन बाद समाप्त, आठ श्रमिकों की मौत >>शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने केंद्रीय मंत्री को एनईपी-2020 के क्रियान्वयन व अन्य योजनाओं की दी जानकारी>>कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने होली मिलन समारोह में की शिरकत, दीं शुभकामनायें>>पूर्व सैनिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सैनिक कल्याण ने वितरित किए 5 कंप्यूटर सेट>>अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित होंगी उत्तराखंड की प्रगतिशील महिला किसान>>आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार >>होली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा, फूड सेफ्टी विभाग ने जारी की SOP>>फिल्म निर्देशक संदीप रेड्ड वांगा ने फिल्म ‘एनिमल’ में शाहिद कपूर के बजाए रणबीर कपूर को क्यों लिया था, यहां जानिए वजह  >>मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर आपदा प्रबंधन के कार्यों का लिया अपडेट>>सीएम ने कहानी संग्रह ‘भूले बिसरे मतवाले’ का किया विमोचन
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंविशेष

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित किया गया ध्वजारोहण समारोह

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले शहीदों के सपनों के अनुरूप आगे बढ़ रहा है राष्ट्र
  • इतिहास के पन्नों में स्वतंत्रता आंदोलन एक युगान्तकारी घटना है।

आकाश ज्ञान वाटिका, 15 अगस्त 2021, रविवार, देहरादून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि 75 साल पहले वर्ष 1947 में इसी शुभ दिन की पावन बेला में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हर भारतवासी का स्वतंत्रता पाने का सपना साकार हुआ था और यह सुखद है कि राष्ट्र शहीदों के सपनों के अनुरूप आगे बढ़ रहा है। यह दिन प्रत्येक भारतवासियों के लिए बड़े गर्व और गौरव का दिन है। इसी दिन के लिए कितने ही देशभक्तों ने ब्रिटिश हुकूमत के हाथों अनेक यातनाएं सही। उन्होंने कहा कि आज हम आजादी की लड़ाई में जान न्यौछावर करने वाले सब ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन सब स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन करें जिन्होंने हमें स्वतंत्रता का उपहार देने के लिए निरंकुश विदेशी शासकों के हाथों कठोर यातनाएं सहीं। हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम उनके जैसी देशभक्ति, देशप्रेम, साहस व कर्तव्यनिष्ठा का प्रण लें।

कौशिक ने कहा कि इतिहास के पन्नों में स्वतंत्रता आंदोलन एक युगान्तकारी घटना है। स्वतंत्रता के बाद महान दूरदर्शी नेता डॉ० राजेन्द्र प्रसाद, सरदार पटेल, डॉ0 भीमराव अंबेडकर जैसे नेताओं ने लोगों की रचनात्मक क्षमताओं का उपयोग राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण के कार्य में किया। उन्होंने कहा कि हम उन राष्ट्र निर्माताओं, सीमा प्रहरी सैनिकों, प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों, अन्नदाता किसानों, मेहनतकश कामगारों के प्रति भी गहन कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा, साहस और मेहनत के बल पर भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति के रूप में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वासियों को गर्व है कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई।

कौशिक ने कहा कि स्वतंत्रता के आंदोलन का उदेश्य केवल अंग्रेजी सत्ता को उखाड़ फेंकना नहीं था। खुद को सदियों के कुशासन से मुक्ति दिलाने, गरीबी, अज्ञानता को मिटाने, साम्प्रदायिकता, जातिगत पूर्वाग्रहों और साम्प्रदायिकता से मुक्ति पाने के लिए ही स्वतंत्रता की कामना की थी। उन्होंने कहा कि पिछले 74 सालों से इन विसंगतियों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दौरान भारत अपने बलबूते पर न केवल अपने पैरों पर खड़ा हुआ है बल्कि विश्व की सैन्य व आर्थिक महाशक्तियों में शुमार हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत की इस गौरवपूर्ण विकास यात्रा में हर कदम पर हर भारतीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेकिन उत्तराखंड के लोग विशेष बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से क्षेत्र की दृष्टि से इस छोटे से राज्य को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील सोच, प्रतिभा और मेहनत के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उत्तराखंड अब कैरोसिन मुक्त व खुले में शौचमुक्त राज्य बन चुका है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के वीरों ने आजादी के बाद भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गर्व का विषय है कि आज देश की सेना में हर दसवां सैनिक उत्तराखंड की सैन्य भूमि से है। यहां के सैनिकों ने 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमणों व आप्रेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की थी। प्रदेश के वीर कभी भी राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपने अमूल्य प्राणों की आहूति देने से पीछे नहीं हटे।

उन्होंने कहा कि हम सबका परम कर्तव्य है कि मातृभूमि के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों और सेवारत सैनिकों के परिवारों और उनके आश्रितों की देखभाल करें। इसीलिए सरकार ने अनेक लाभकारी योजनाएं चला रखी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि प्रदेश में नहरों, सडक़ों व रेलमार्गों का मजबूत जाल बिछा है। आज राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और शहीदों के सपनो को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री अजेय , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद राजालक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, अनिल गोयल, विनय गोयल, विनोद सुयाल, विपिन कैंथोला, प्रदेश मंत्री मधु भट्ट, बलजीत सोनी, संजीव वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

शिवगंगा एनक्लेव वासियों ने धूम धाम से मनयी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ

आकाश ज्ञान वाटिका, 15 अगस्त 2021, रविवार, देहरादून। सहस्त्रधारा रोड, डांडालखौड़ स्थित “शिवगंगा एनक्लेव” के निवासियों ने रविवार को अपनी सोसाइटी “शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति” के बैनर तले प्रस्तावित शिव मंदिर परिसर में सुबह 9:00 बजे अमृत महोत्सव के रूप में आजादी की 75वीं वर्षगाँठ को धूमधाम से मनाया। आजादी के इस महोत्सव के मौके पर “शिवगंगा एनक्लेव” की मातृ शक्ति और पुरूषों के साथ ही बच्चों की भी भारी संख्या में भागीदारी रही।

आज देशभर में रविवार यानी 15 अगस्‍त को 200 वर्षों की लंबी अंग्रेजी दास्‍ता से आजादी पाने का जश्‍न मनाया गया। इसी उपलक्ष्य में आजादी के 75 में साल को शिवगंगा वासियों ने धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये। वक्ताओं ने बताया कि हम अपने शहीदों के ऋणी हैं जिनकी वजह से आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमारे लिए आजादी एक अवसर के रूप में है हमें इस को अक्षुण्य बनाने बनाए रखने के लिए सतत प्रयास जारी रखने की जरूरत है। आजादी के 75 में वर्षगाँठ को पूरा देश इस बार अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। देश आजादी के 75 में साल में प्रवेश कर रहा है, यह सभी के लिए गर्व की बात है।

शिवगंगा एनक्लेव के झंडारोहण और अमृत महोत्सव के आयोजन में स्थानीय बालिकाओं और महिलाओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत अनेक प्रस्तुतियाँ दी।

झंडारोहण और अमृत महोत्सव के आयोजन की अध्यक्षता सोसायटी के संरक्षक डॉ० ओमप्रकाश नैथानी ने की, जबकि अन्य अतिथियों में श्री डी.एन. वर्मा और श्री हरीश चंद्र की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन “शिवगंगा एनक्लेव” के अध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट और संचालन महामंत्री निशीथ सकलानी ने किया।

कार्यक्रम में शोबन सिंह पंवार, केसर सिंह, अंकित राजपूत, प्रदीप कुमार, देवेंद्र सिंह चौहान, निर्मल साहनी, शोभित राठी, संजय शर्मा, शिवा थपलियाल, हर्ष गौड़, मनोज पटेल, रामसिंह डसिला, हरीश बर्थवाल, कमल गोसाईं, हरीश शर्मा, पुष्कर सिंह चौधरी, विनय भट्ट, श्रीमती शकुंतला गोसाईं, श्रीमती सरोजिनी सकलानी, श्रीमती ज्योति, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती सुलेखा गौड़, श्रीमती आशु शर्मा, सुश्री गीतांजलि, श्रीमती नीलम उनियाल, श्रीमती दमयंती भारद्वाज, राजीव भटनागर, कुमारी नेहा, कुमारी गुंजन, श्रीमती कुसुम, श्रीमती पूजा यादव, कुमारी शोमिया, सुश्री प्रतिष्ठा, वर्चस्व राजपूत, सुश्री ज्योति शर्मा, सुश्री सुशीला शर्मा, सुश्री आराध्या, सुश्री वर्तिका, श्रीमती दीप्ति, श्रीमती पुष्पा नैथानी, श्रीमती भावना चौधरी, सिद्धार्थ सकलानी, गिरीश जोशी, आयुष बिष्ट, रजत गुसाईं, उज्जवल चौहान, कर्ण्व राठी, दक्ष राठी, श्रीमती संगीता डसिला, श्रीमती सुनीता कठैत, श्रीमती पिंकी, श्रीमती सुशीला जोशी, श्रीमती सुधा चौहान व श्रीमती पूनम शर्मा सहित अन्य दर्जनों लोगों ने भागीदारी की।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!