लॉकडाउन में निरंतर असहाय एवं ज़रूरतमंद लोगों की सेवा में प्रयासरत है भाजपा युवा नेता रणजीत सिंह भण्डारी
आकाश ज्ञान वाटिका। शुक्रवार, 17 अप्रैल, 2020, देहरादून। समाज के सदैव समर्पित, भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता रणजीत सिंह भण्डारी की समाज के प्रति सेवा भाव को तो हर कोई भली भाँति जानते हैं, लेकिन कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की इस महामारी के दौर में उन्होंने जिस निःस्वार्थ सेवा भाव से रात दिन असहाय एवं ज़रूरतमंद को राशन एवं भोजन देने का जिम्मा अपने कन्धों में लिया है, वह नितान्त सराहनीय है।
रणजीत भंडारी ने का कहना है कि वह रायपुर विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के लंबे अंतराल में निरंतर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ज़रूरतमंद एवं असहाय लोगों को राशन कि व्यवस्था उप्लब्ध करवाते हुए, अपनी जंग जारी रखते हुए, प्रयासरत हैं। उनके द्वारा रायपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अपने अथक प्रयास एवम निजी संसाधनों से चाहे खाने के पैकेट हों या फिर सूखी खाद्य सामग्री के पैकेट, निरंतर जरूरतमंदो तक पहुँचाये जा रहे हैं l
[box type=”shadow” ]“मुझे हर क्षेत्र में सहयोग कर रहे मेरे सहयोगी जय थपलियाल, गणेश सिलमाना, विवेक कोठारी, श्रीमती सुशीला रावत, श्रीमती नीरू भट्ट, चन्द्र शेखर शर्मा(मोंटू), परवेज़ आलम, राजू रावत, संजय राणा, अनूप नौडियाल, धर्मेंद्र, हरषु, मोनू, प्रदीप, प्रकाश रमोला, राहुल, जोंटी, अर्चना थपलियाल, सुरेंद्र राणा, हुकुम गुसाईं, मोहित शर्मा, बीरेंद्र नेगी, इंदुबाला, गुड्डी रावत आदि क्षेत्र के अन्य तमाम लोग जो मुझे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप सहयोग कर रहे हैं, मैं उन सबका बहुत आभारी हूँ। पुलिस प्रशासन का भी मैं बहुत आभारी हूँ जिनके द्वारा हर क्षेत्र में जरूरतमंदो एवं असहाय लोगों को राशन पहुँचाने में सहयोग किया जा रहा है।” ………रणजीत सिंह भण्डारी
https://www.facebook.com/ranjeetsingh.bhandari.37/videos/1445490838966193/
[/box]
[/box]