‘दून विश्वविद्यालय छात्र परिषद’ ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सभी अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि की अर्पित
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, 14 फरवरी, 2020 (शुक्रवार)। 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी।
पुलवामा आत्मघाती हमले के एक साल पूरे होने पर, हमले में शहीद सभी अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। विगत वर्ष में पुलवामा, कश्मीर में घटी दुःखद घटना की निन्दा करते हुए, दून विश्वविद्यालय छात्र परिषद ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए, सेना के लिए समर्थन का प्रदर्शन किया। समर्थन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस में मार्च किया।
पूर्व छात्र परिषद् अध्यक्ष अभिषेक थलवाल ने छात्रों में सेना का समर्थन करने का संदेश दिया। विश्ववद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ० एच.सी. पुरोहित ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया। विश्वविद्यालय में चल रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भी अध्यक्ष सुमित रांगड़ के नेतृत्व में छात्रों ने काली पट्टी बाँध कर देश के शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की।
छात्र परिषद् ने”भारत के वीर”, पोर्टल पर शहीद सैनिकों के लिए आर्थिक समर्थन की भी माँग की। छात्रों ने भारत माता की जय के घोष के साथ वीर जवानों के बलिदान को कभी भूलने की सौगंध ली।
[box type=”shadow” ]
जय हिन्द। जय जवान।
देश के वीर अमर शहीदों को शत शत नमन।[/box]
इस दौरान छात्र परिषद् अध्य्क्ष सुमित रांगड़, सहसचिव विनय जोशी, पूर्व अध्य्क्ष अभिषेक थलवाल, सत्येंद्र सिंह चौहान, अमित जोशी, मीडिया प्रभारी अक्षित बडोनी एवं अमित चौहान, विश्वविद्यालय व स्कूलों के छात्र प्रतिनिधि प्रणव सेमवाल, शिवम पाण्डेय एवं अन्य अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।