Breaking News :
>>मुख्यमंत्री धामी ने जौलजीबी मेला-2024 का किया शुभारंभ>>मुख्य सचिव ने की स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों की समीक्षा >>टीरा’ ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में लॉन्च किया लग्जरी ब्यूटी स्टोर>>फिल्म स्टार मनोज बाजपेई को जमीन खरीदवाने के लिए ताक पर रख दिए गए नियम- कायदे >>सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ>>बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर आई गहमागहमी>>तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त>>पराजय को सामने देख अब प्रपंच रच रही है कांग्रेस, जनता देख रही है इनकी कुटिलता और झूठे पैंतरे – रेखा आर्या>>झूठी अफवाह फैलाकर केदारनाथ धाम पर बेवजह राजनीति कर रही है कांग्रेस- महाराज>>नेपाल में भारतीय हिंदुओं की स्थितियां बहुत खराब>>उत्तराखण्ड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून- सीएम>>भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज >>मुख्यमंत्री धामी करेंगे बैकुंठ चतुर्दशी एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ>>पिंक साड़ी पहन राशि खन्ना ने कैमरे के सामने दिए सिजलिंग पोज>>छह आरोपियों ने नाबालिग और उसकी मौसी को शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म >>मौसम का बदला पैटर्न, सर्दियों पर देखने को मिल रहा पूरा असर >> नफरत को मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है, दूसरी साइड ने ले रखा नफरत का ठेका- राहुल गांधी >>क्या हवा में मौजूद बदबू भी दूर कर सकते हैं एयर प्यूरीफायर, जानें इनका क्या होता है काम?>>सीएम धामी के दौरे से केदारनाथ उपचुनाव के मुद्दे गरमाए>>भारतीय रेलवे- पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित      
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंविशेष

दून महिला शक्ति ट्रस्ट की सार्थक पहल : महिलाओं को सम्मान के साथ रोजगार देता है दून महिला शक्ति ट्रस्ट

आकाश ज्ञान वाटिका, १ फ़रवरी २०२१, सोमवार। दून महिला शक्ति ट्रस्ट की संचालक की ओर से रविवार को डाकरा बाजार गढ़ी कैंट में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें दून महिला शक्ति ट्रस्ट की संचालक तसनीमा ने इस अवसर पर महिलाओं को जानकारी दी की वह कैसे इस मुकाम तक पहुंची और आज के समय में वे कई महिलाओं को रोजगार प्रदान कर रही है और दून महिला शक्ति ट्रस्ट क्या है इसके बारे में भी जानकारी दी। उनका बताया है कि प्रदेश व शहर की महिला कमजोर नहीं है उन्हें सिर्फ एक साहस, हिम्मत और हौसले की जरूरत है शक्ति यानी दुर्गा अगर महिला नरम दिल है तो उसे कठोर बनने में भी वक्त नहीं लगता दून महिला शक्ति ट्रस्ट एक ऐसा ट्रस्ट है जो हर महिला का स्वागत करता है चाहे वह रोजगार हो या स्वरोजगार हो या शिक्षा हो दून महिला शक्ति ट्रस्ट हर वो ऐसे काम करता है जो महिलाओं को सम्मान के साथ रोजगार देता है। समाज में कई ऐसी महिलाएं हैं जिनके पास हुनर का भंडार है। लेकिन वो घर से बाहर नहीं निकलती हैं। लेकिन कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जिनको आज तक अपनी हुनर को दिखाने का मंच ही नहीं मिला। ऐसे में दून महिला शक्ति ट्रस्ट इन महिलाओं को  मंच और रोजगार का अवसर दे रहा है। ताकि ये लोग अपनी हुनर व प्रतिभा को दिखा सके। ये संगठन इन महिलाओं को समय-समय पर प्रशिक्षण देने के साथ ही रोजगार दे रहा है।

दून महिला शक्ति ट्रस्ट की संचालक तसनीमा कौसर ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना ही उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वो लगातार काम कर रहे हैं। दून महिला ट्रस्ट का सपना 7 साल पहले देखा गया था और उसे देखने वाले हमारी ट्रस्ट की संचालक तसनीमा कौसर की आखें थी वह हर तरह की महिलाओं से मिली वह उनके दुख दर्द को महसूस किया।  जिसके चलते उन्होंने दून महिला शक्ति ट्रस्ट की स्थापना की जो कि आज के समय में कई महिलाओें को रोजगार व कमजोर वर्ग की महिलओं को बढ़ावा दे रही है। इस कार्य में मौ. कैफ संचालक कर्ता के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान चीफ गेस्ट राजेंद्र सिंह, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट देवेश कुमार जनता पार्टी ,गेस्ट ऑफ ऑनर मेघा, शिवानी कौशिक, सचिन जैन, तारा चांद, उमेश गुप्ता, राजेश्वरी, अनीता भट्ट, मीनाक्षी प्रियंका जसलीन कौर, शाइस्ता कौसर रेशमा, रेणुका, रिया आदि मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!