Breaking News :
>>मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे यूसीसी के पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण >>मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं>>खेल मंत्री ने किया खिलाड़ियों से आह्वान – उत्तराखंड को बनाओ नंबर वन>>टिहरी झील में रोइंग, कयाकिंग और कैनोइंग में खिलाड़ी दिखाएंगे दम>>भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज>>प्रदेश की 52 बालिकाएं बन रही है “ड्रोन दीदी” – रेखा आर्या>>अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए फिल्म ने पहले दिन कमाए कितने करोड़>>नेशनल गेम्स- सभी तैयारियां पूरी, अब है ऐतिहासिक पल का इंतजार- सीएम धामी >>प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर लगी आग, घटना के दौरान रोका गया यातायात>>24 घंटे में चौथी बार भूकंप के झटकों से दहशत में आए उत्तरकाशी के लोग>>क्या आप जानते हैं ‘ताड़ासन’ करने से मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ, आइए जानते हैं इसे करने का सही तरीका >>निकाय चुनाव रिजल्ट-  उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज किसके सिर सजेगा जीत का ताज…?? >>कैम्प स्थल पर ही राष्ट्रीय खेलों के मुक़ाबलों का होना प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर- रेखा आर्या>>राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से बालिकाओं ने की मुलाकात >>महाराज ने एएसआई से कहा पौराणिक मंदिरों का संरक्षण जरूरी>>गले में मेडल डालकर होनी चाहिए अगली सेल्फी – रेखा आर्या>>भाजपा की सरकार में कानून का राज हुआ स्थापित – मुख्यमंत्री योगी>>मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मताधिकार के प्रयोग की दिलाई शपथ >>अगर आपका भी हार्ट रेट बढ़ा हुआ है तो हो जाएं सावधान, कई तरह के होते हैं नुकसान>>सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैक- रेखा आर्या
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंविशेष

कोविड-19 महामारी के दौर में निष्ठा, लगन व पूरी संजीदगी से कार्य करने वाले 32 फ्रन्टलाईन वाॅरियर्स को किया गया सम्मानित, पढ़िए पूरी ख़बर

आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, १३ अक्टूबर २०२०, रामनगर (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने नगरपालिका ऑडिटोरियम में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड-19 महामारी के दौर में निष्ठा, लगन व पूरी संजीदगी से कार्य करने वाले 32 फ्रन्टलाईन वाॅरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

[box type=”shadow” ]सम्मान समारोह में कोविड-19 संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 चिकित्सक, 2 पर्यावरण मित्र, 3 स्वच्छता समिति, 4 पुलिस कर्मी, 4 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 4 बैक मैनेजर, 4 बीआरटी कर्मियों, 5 सीआरटी कर्मियों एवं 2 ट्रास्पोट अधिकारियों को जिलाधिकारी श्री सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम द्वारा सम्मानित किया गया।[/box]

[box type=”shadow” ]

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर, सम्मानित होने वाले सभी वाॅरियर्स को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए, इसी सिद्दत व लगन से आगे भी कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि जनपद में तैनात सभी सीआरटी, बीआरटी, चिकित्सक, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यावरण मित्र, पुलिस व अन्य कार्यों में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी टीम-भावना से अच्छा कार्य कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि करोना की लड़ाई को जन का रूप दें व समाज को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि त्योहारों का सीजन आ रहा है इसलिए हमें और सावधानी से कार्य करने की जरूरत है, लापरवाही कतई नहीं बरतें एवं समन्वय बनाकर कार्यों का संपादन करें।

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा कि कोविड-19 महामारी लम्बी आपदा है। इसका निश्चित काल नहीं है तथा शासन द्वारा समय की माँग को देखते हुए गाइड लाईन में समय-समय पर आवश्यकतानुसार बदलाव किये जा रहे हैं। इसलिए हमें सचेत व संयमित होकर गाइड र्लाइन के अनुसार लगातार कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को समयानुसार ढालते हुए व अपने को बचाते हुए रणनीति बनाकर, कार्यों का समयबद्धता से सम्पादन करना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय बनाते हुए कार्य करें। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से दो तरफा संवाद बनाये रखें तथा समय-समय पर उनको प्रोत्साहित करें व उनका उत्साह वर्धन करें ताकि उनकी कार्य क्षमता बनी रहे और अपने कार्यों का ससमय लगन से सम्पादन करते रहें।

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा कि कर्मचारी व अधिकारियों को सम्मान देने से उनका उत्साहवर्धन होता है व कार्य क्षमता बढ़ती है तथा सहकर्मियों को और अधिक अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में लगे सभी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी से हमारी आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियाँ थम सी गयी हैं, उन्हें हर संभव प्रयास कर पटरी पर लाना है। इसके लिए हम सभी को अपनी पूर्ण क्षमता एवं टीम-भावना से कार्यों को सम्पादित कर, रोजगार परक जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाना होगा।[/box]

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने सभी कोरोना वारियर्स को मुबारकबाद दी और कहा कि इससे लोगों की हौसला अफजाई होगी। उन्होंने करुणा की घड़ी में सभी का साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा भी किया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ० भागीरथी जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को समन्वय बनाते हुए कार्यों के सम्पादन करने से इस महामारी से आसानी से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सहकर्मियों एवं परिवार को भी सुरक्षित रखकर, सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करें।

[box type=”shadow” ]सम्मानित होने वालों में चिकित्सक डाॅ० सौरभ चैहान, डाॅ० परीक्षित रावत, डाॅ० आशुतोष त्रिपाठी, डाॅ० नेहा पाण्डे, राजकुमार, अनूप, अरूण कुमार, सनी, प्रभात कुमार, राजेन्द्र राणा, पवन कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार, के.एस. मेहता, दिगविजय कुमार पाण्डे, दीप चन्द्र, नीरज जीना, महबूब अली, मुकेश सिह, पार्वती रावत, प्रकाश चन्द्र, प्रकाश चन्द्र मठपाल, मदन सिह राणा, सीमा पोखरियाल, माया बोरा, फिरोज अली जाफरी, गीता आर्या, पूनम गोला, प्रेमा पाण्डे, दीपा थापा, नेहा झा व त्रिमल सिंह शामिल थे।[/box]

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला, सी.ओ. पंकज गैरोला, अर्थ एवं संख्याधिकारी एल.एम. जोशी, डी.पी.आर.ओ. अतुल प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!