जिलाधिकारी सविन बंसल के कामों की महक सरकार के साथ ही शासन तक पहुॅची है – मुख्य सचिव
- कुमाऊॅनी परिवेश में सजी युवतियों द्वारा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व अन्य आला अधिकारियों का अक्षत रोली लगाकर पारम्परिक तरीके से स्वागत किया।
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, नैनीताल 8 दिसम्बर 2019 (सूचना)। नैनीताल जिले में स्पष्ट विजन के साथ युवा प्रशासनिक अधिकारियों की टीम युवा जिलाधिकारी सविन बंसल के नैतृत्व में काम कर ही है। इन अधिकारियों की सोच एवं लक्ष्य स्पष्ट है तथा लक्ष्य निर्धारित है। ये सभी युवा अधिकारी जन सहभागिता के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। सविन ने अल्पकाल में ही आम आदमी के बीच अपनी जगह बना ली है और जनमानस के बीच लोकप्रिता हासिल करते हुए अपने को लोकप्रिय जन सेवक के रूप में स्थापित किया है, इसके साथ ही सविन नई सोच व नियोजन के साथ जनहित के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। यह बात मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। आकाश ज्ञान वाटिका टीम जिलाधिकारी सविन वन्सल के समजोपयोगी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बहुत बहुत बधाई देती है । वास्तव में उनके द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्य प्रेरणादायक हैं ।
मुख्य सचिव ने कहा कि सविन के कामों की महक सरकार के साथ ही शासन तक पहुॅची है, निश्चय ही जो कार्य नैनीताल जिले में हो रहे हैं, वे अन्य जनपदों के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि जिला नैनीताल जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आदर्श जनपद बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी का दुःख, दर्द बाॅटते हुए निश्चय ही अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे। मेरी साबासी और शुभकामनाएं इनके साथ हैं। सविन, विनीत, रोहित के डाटा प्रजेंटेशन की मुख्य सचिव व शासन के अधिकारियों ने तारीफ की तथा उनके उत्साह वर्धन के लिए तालियाॅ भी बजाई।
कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुॅचने पर कुमाऊॅनी परिवेश में सजी युवतियों द्वारा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व अन्य आला अधिकारियों का अक्षत रोली लगाकर पारम्परिक तरीके से स्वागत किया। करतल ध्वनि के साथ महिलाओं ने मुख्य अतिथि पर पुष्प वर्षा भी की।