जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा मेंहूँवालामाफी गाँव में किया गया क्राप कटिंग का निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज मेहूँवालामाफी गाँव में दो अलग-अलग स्थानों पर खेतों में मुख्य फसलों की उपज के अनुमान सर्वेक्षण के अन्तर्गत धान के खेतों में फसल के उत्पादन का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान की फसल की कटाई में हाथ भी आजमाए। धान की कटाई स्वयं करते हुए उन्होंने प्रेरणा दी कि चूँकि अन्नदाता सबसे बड़ा होता है और मानव से लेकर सभी प्रकार की जातियाँ – प्रजातियाँ उसी पर ही पेट भरने के लिए निर्भर होती हैं, इसलिए किसान होना बड़े व गर्व की बात है।
जिलाधिकारी द्वारा 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के दो खेतों में धान की क्राप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान पहले खेत में 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 17.355 किग्रा का तथा दूसरे खेत में 7.335 किग्रा का उत्पादन हुआ।
जनपद देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में 110 राजस्व ग्रामों में धान की फसल की कटिंग प्रयोग किया जाएगा तथा इस डाटा का उपयोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ किसानों को फसल क्षति होने की दशा में उचित मुआवजा और औसत उपज के आँकड़ों में उपयोग किया जाएगा।
इस दौरान क्राप कटिंग के निरीक्षण में तहसीलदार सदर दयाराम, अपर संख्याधिकारी कृषि अरूण बहुगुणा, स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक कुंवर सिंह सैनी उपस्थित थे।